राज्य में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अगले चार दिन तक हीट वेव का अलर्ट

पटना। राज्य में गर्मी ने अप्रैल में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजधानी पटना में आज का तापमान रिकॉर्ड 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी के बढ़ते पारा को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान

बिहार में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी है। दिन के समय पर यहां लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों को वृद्धों को दिन के समय घर से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। बढ़ती गर्मी के कारण बिहार में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आईएमडी द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार आज राज्य में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
12-19 किमी. प्रति घंटे से चल रही हवा

बता दें कि बिहार में पिछले पांच दिनों से हीट वेव और लू चल रही है। दिन के समय यहां पर धूप बहुत तेज हो रही है। गर्म हवा की रफ्तार 12 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है। यहां के पूर्णिया में गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पूर्णिया में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है।

तापमान 44 डिग्री रहने के आसार

गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण, सीवान, छपरा, भागलपुर, मुंगेर और बक्सर समेत करीब 23 जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान यहां के अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए गए हैं।

Tags

"patna-city-common-man-issuesBhagalpur MusamBhojpurBihar Health departmentbihar newsbihar weatherBihar weather forecastBihar Weather NewsBihar weather todayBihar Weather Update TodaybreakingDrought in Southern BiharFlood in Northern BiharHealth Department on Alert Modeheat record in Patnahindi newsIMD biharMeteorological DepartmentNews in Hindipatna city weather forecastPatna newspatna weathersummer in BiharSummer Update Todaytemperature in Patna
विज्ञापन