Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में भारी बारिश से लोगों का हाल देखकर कांप उठेगा दिल, इन जिलों में बिगड़ेंगे हालात

गुजरात में भारी बारिश से लोगों का हाल देखकर कांप उठेगा दिल, इन जिलों में बिगड़ेंगे हालात

नई दिल्ली: एक बार फिर गुजरात में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. IMD के मुताबिक, गुजरात में अगले 4 […]

Advertisement
  • September 3, 2024 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: एक बार फिर गुजरात में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. IMD के मुताबिक, गुजरात में अगले 4 दिन तक मौसम खराब रहेगा. गुजरात क्षेत्र के जिलों में मौसम ज्यादा खराब रहेगा. सौराष्ट्र और कच्छ के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

IMD ने बताया कि –

गुजरात में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. IMD का कहना है कि डिप्रेशन, शियर ट्रफ, मॉनसून ट्रफ शियर जोन जैसे चार सिस्टम के सक्रिय होने से गुजरात में भारी बारिश की संभावना है. गुजरात क्षेत्र के पंचमहल, छोटा उदेपुर, दाहोद, नर्मदा, डांग, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी और दमन, दादरा नगर हवेली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है. अब तक इस वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. पानी का बहाव इतना तेज हो गया है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है. गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

इन जिलों में बिगड़ेंगे हालात

वहीं बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, गांधीनगर, साबरकांठा, अहमदाबाद, पंचमहल, अरावली, महिसागर, छोटा उदेपुर, खेड़ा, नर्मदा, आनंद, दाहोद, वडोदरा,डांग तापी, भरूच, नवसारी, सूरत, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, गिर सोमनाथ,अमरेली, मोरबी, द्वारका, कच्छ , बोटाद और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

Also read…

दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर संग कराया मैटरनिटी फोटो शूट, वायरल हुई तस्वीरें

Advertisement