नवी मुंबई में दिल दहला देने वाला हादसा, रेलवे ट्रैक पर महिला का पैर कटा, लोको पायलट ने बचाई जान Heartbreaking accident in Navi Mumbai, woman's leg chopped off on railway track, loco pilot saved her life.
मुंबई: नवी मुंबई में बड़ा रेल हादसा हुआ है. 50 साल की एक महिला चलती ट्रेन की पटरी पर गिर गई, जिससे उसके दोनों पैर कट गए. लेकिन उसकी जान बच गई. उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें दिख रहा है कि प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के शोर मचाने के बाद ‘लोकल’ ट्रेन को धीरे-धीरे रिवर्स किया जा रहा है और घायल महिला पटरियों पर पड़ी हुई है।
महिला बेलापुर स्टेशन से ठाणे जा रही थी. ये हादसा बेलापुर स्टेशन पर हुआ. भीड़ भरी ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर गई। चलती ट्रेन का एक डिब्बा उसके पैरों के ऊपर से गुजर गया. वीडियो में दिख रहा है कि महिला खून से लथपथ है और बैठने की काफी कोशिश कर रही है. पुलिसकर्मी उसकी मदद के लिए ट्रैक पर कूद पड़े। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, “बेलापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक महिला यात्री की जान बचाने के लिए पनवेल-ठाणे ट्रेन को धीरे-धीरे रिवर्स किया गया. यात्री को तुरंत पास के MGM अस्पताल में एडमिट कराया गया।”
a women fel om rail track at navi mumbai belapur station
train was made to move in reverse to rescue her
she lost her leg in this incident
station was too much over crowded due to heavy rainpic.twitter.com/5v22n5JWQD
— @PotholeWarriors Foundation💙 #RoadSafety🇮🇳🛵🛣 (@PotholeWarriors) July 8, 2024
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पैर के ऊपर से ट्रेन गुजरने के बाद उसे गंभीर चोटें आईं। मुंबई में भारी बारिश और जलजमाव के कारण मध्य रेलवे की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
Also read…