Advertisement

डांस करते हुए आया हार्ट अटैक… ‘पान बनारस वाला’ पर नाचते हुए चली गई जान, Video

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से डांस करते हुए हार्ट अटैक आने का मामला सामने आया है. व्यक्ति दिल खोलकर खइके पान बनारस वाला गाने पर डांस कर रहा था कि तभी दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी […]

Advertisement
डांस करते हुए आया हार्ट अटैक… ‘पान बनारस वाला’ पर नाचते हुए चली गई जान, Video
  • July 13, 2023 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से डांस करते हुए हार्ट अटैक आने का मामला सामने आया है. व्यक्ति दिल खोलकर खइके पान बनारस वाला गाने पर डांस कर रहा था कि तभी दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

चल रहा था शादी का जश्न

दरअसल ये घटना 10 जुलाई की है जहां उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के पैगंबर नगर मजरे बसोढ़ी के जोगियाना कालोनी पटरंगा थानाक्षेत्र में शादी के पहले का जश्न चल रहा था. लेकिन 45 साल के दिलशाद की मौत ने शादी के घर को मातम में बदल दिया. जानकारी के अनुसार दिलशाद कबाड़ खरीदने का काम करता था. उसके घर में किराने की दुकान थी जिससे उनका गुज़ारा चला करता है. 14 जुलाई को दिलशाद के बेटे की शादी होनी है. परिवार में चारो ओर ख़ुशी का माहौल था जहां सभी लोग नाच-गा रहे थे. इस बीच जब दिलशाद अपने इकलौते बेटे की शादी की ख़ुशी में डांस कर रहे थे तो अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

एकाएक गिरे दिलशाद

असल में ये कार्यक्रम दिलशाद के पड़ोसी के घर था जिसके घर भी 12 जुलाई को शादी होनी थी. पड़ोसी के यहां पर 10 जुलाई को तेल का कार्यक्रम हो रहा था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिलशाद भी वहाँ गए थे जब रात करीब 12 बजे कार्यक्रम में फ़िल्मी गीतों पर वह डांस कर रहे थे. इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौके पर मौत हो गई.

जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे दिलशाद खइके पान बनारस वाला गाने पर डांस कर रहे हैं. इस बीच वह अचानक जमीन पर गिर जाते हैं. वीडियो में उन्होंने बनियान पहनी हुई है जो अचानक आगे की ओर झुकते हैं और गिर जाते हैं. इसके बाद आस-पास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ते भी हैं लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement