लखनऊ: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के वुजू इलाके में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की इजाजत दी थी। इस फैसले के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। […]
लखनऊ: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के वुजू इलाके में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की इजाजत दी थी। इस फैसले के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। खबर के मुताबिक, इस याचिका पर कल सुनवाई होगी। इसके अलावा इससे जुड़े एक अन्य मामले पर आने वाले सोमवार (22 मई) को चर्चा सुनवाई होगी।
मस्जिद कमेटी की ओर से सीनियर वकील हुजेफा अहमदी ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सोमवार तक लिस्ट करने के लिए कहा। अहमदी ने कहा कि सोमवार को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई तय की गई है। इस जवाब पर CJI ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, इसकी सुनवाई हम सोमवार को करेंगे…
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में अध्ययन के दौरान मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग रिसर्च और वैज्ञानिक अध्ययन का अनुरोध करने वाली याचिका को सही ठहराया था। कोर्ट ने SSI को शिवलिंग को बिना नुकसान पहुंचाए कार्बन डेटिंग टेस्ट करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने केंद्र सरकार के वकील मनोज कुमार सिंह से पूछा था कि क्या शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना कार्बन डेटिंग की जा सकती है, क्योंकि इस टेस्ट से शिवलिंग की उम्र का पता चलेगा। SSI ने कहा था: शिवलिंग को बिना नुकसान पहुंचाए कार्बन डेटिंग टेस्ट किया जा सकता है।