Radha Swami Satsang Sabha: दयालबाग सत्संग पीठ मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला?

लखनऊ: आगरा जिले के दयालबाग इलाके में 23 सितंबर को पुलिस और प्रशासन ने सरकारी भूमि पर कब्जे से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बता दं कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान राधा स्वामी सत्संग सभा की ओर से कब्जा किए गए जमीन पर चला। बता दं कि प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग सभा का गेट गिरा दिया था लेकिन प्रशासन की टीम के जाते ही सत्संगियों ने मिलकर फिर से गेट खड़ा कर दिया।

क्या है मामला?

रविवार को एक बार फिर से पुलिस और प्रशासन की टीम अवैध कब्जे को हटाने पहुंची। इस दौरान पुलिस का आमना-सामना सत्संगियों से हो गया, ऐसे में माहौल को शांत करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी आए और सत्संगियों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान सत्संगियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसके बाद यहां जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि बेकाबू हुई भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

हाईकोर्ट ने लगाई रोक

फिलहाल एक तरफ जहां लाठीचार्ज में कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हुए। वहीं राधा स्वामी सत्संग सभा ने सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी। इस पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने राधा स्वामी सत्संग सभा को राहत देते हुए दो दिनों के लिए प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर स्टे आर्डर जारी कर दिया था। अब आज इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

आज होगी सुनवाई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में सोमवार को दो दिनों की रोक लगाते हुए प्रशासनिक टीम से जवाब मांगा था। इस मामले पर प्रसाशनिक अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक रास्तों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में वह अपना पक्ष रखेंगे। बताया जा रहा है कि अदालत की कार्रवाई से पहले ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

पीएम मोदी को लिखा पत्र

वहीं राधा स्वामी सत्संग सभा के एक सत्संगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बाबत एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सत्संगियों के द्वारा किए जा रहे कई समाजसेवी कामों का हवाला देते हुए यालबाग क्षेत्र में चल रहे घटनाक्रम के विषय में अपना पक्ष रखा है। राधा स्वामी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी एसके नैय्यर ने इसकी पुष्टि की है।

Tags

agra latest newsagra newsAllahabad highcourt on Radha Swami Satsang SabhaAllahabad highcourt stay on Radha Swami Satsang SabhaAllahabad HightcourtRadha Swami Satsang SabhaRadha Swami Satsang Sabha latest NewsRadha Swami Satsang Sabha Newsup newsआगरा की ताजा खबर
विज्ञापन