नई दिल्ली : कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है. इस मामले में SC में सुनवाई पूरी हो गई है.प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर सवाल उठाते हुए बोला कि अपराध का पता चलने के बाद प्रिंसिपल ने आत्महत्या बताया था.इस मामले पर FIR करने में देरी क्यों किया गया.क्या FIR में मर्डर कहा गया था?इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने बोला कि अननेचुरल डेथ कहा गया था.
इस मामले में सुनवाई के दौरान CJI ने आदेश देते हुए कहा कि हम एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने वाले है.इसमें विभिन्न पृष्ठभूमि के डॉक्टर शामिल होंगे जो कि पूरे भारत में अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों का सुझाव देंगे ताकि काम की सुरक्षा को बनाया जा सकें.युवा वर्ग के डॉक्टर अपने काम के माहौल में सुरक्षित रहें.
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा पुलिस उस वक्त क्या कर रही थी.जब अस्पताल में 7000 से ज्यादा लोग घुस गए थे.ये बहुत ही गंभीर अपराध है.हम सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट चाहते हैं.
कोर्ट ने डॉक्टर्स से हड़ताल छोड़ कर काम पर वापस लौटने का अनुरोध किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम देशभर के डॉक्टरों से अनुरोध करते है कि वो अपने काम पर वापस लौट जाए.हम सभी को आपकी सुरक्षा की चिंता है.हम पर भरोसा रखिए मरीजों को नुकसान पहुंच रहा है.
नेशनल टास्क फोर्स में 10 सदस्य होंगे .इसमें सर्जन वाइस एडमिरल आर के सरीन ईएमएस निदेशक श्रीनिवास सहित 10 वरिष्ठ डॉक्टर सदस्य होंगे.इसके अलावा कैबिनेट सेक्रेट्री होम सेक्रेट्री हेल्थ सेक्रेट्री चेयरमैन नेशनल मेडिकल एसोसिएशन और नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन भी एक्स ऑफिशियो टास्क फोर्स के सदस्य होंगे
सुप्रीम कोर्ट ने कहा टास्क फोर्स राज्यों से बात करे.इसके अलावा तीन हफ्ते में अंतरिम रिपोर्ट दे.इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर अध्ययन करें.टास्क फोर्स अपनी अंतिम रिपोर्ट 2 महीने में देंगी.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी दी गई है.सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है.कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का भी गठन किया है.जो डॉक्टर्स के स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करेगी
ये भी पढ़े :हम पर भरोसा करें…CJI ने कोलकाता रेप केस में डॉक्टरों को दिलाया यकीन, ममता से पूछा बड़ा सवाल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…