September 18, 2024
  • होम
  • नालंदा में मिड डे मील से 24 से ज्यादा बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

नालंदा में मिड डे मील से 24 से ज्यादा बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

पटना: नालंदा के एक स्कूल में मिड डे मील से शुक्रवार को 24 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. वहीं मिड डे मील से छिपकली मिली है. यह मामला हिलसा प्रखंड के मध्य विद्यालय हरबंशपुर मड़वा स्कूल का बताया जा रहा है. यहां मिड डे मील खाने से करीब दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, अचानक पेट दर्द और उल्टी से स्कूल में हड़कंप मच गया. इसके बाद इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई.

वहीं मौके पर कई अधिकारी स्कूल पहुंचे और बच्चों को एंबुलेंस जरिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. वहीं स्कूल के कर्मी पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.

एनजीओ द्वारा आता है मिड डे मील

अस्पताल में अचानक बच्चों की संख्या बढ़ते देख अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं डॉक्टर ने पहुंचे ही सभी बच्चों का इलाज शुरू किया, फिलहाल सभी की तबीयत सही है, लेकिन इलाज अभी भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस सरकारी स्कूल में एनजीओ द्वारा मिड डे मील आता है, जहां खाना रखा जाता था वहां की स्थिति बहुत खराब है. मिड डे मील में छिपकली गिरी हुई थी और इसकी जांच की जा रही है कि यह स्कूल में गिरी या पहले से गिरी हुई थी.

वहीं मिड डे मील खाने से रजनीश कुमार, रोहित कुमार, धर्मवीर कुमार, अंशु कुमारी, स्वीटी कुमारी, रूनी कुमारी, निर्मला कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, गोलू कुमार, साहिल कुमार, कुंदन कुमार, सोनी कुमारी सहित 2 दर्जन बच्चे बीमार हो गए.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन