नोएडा, उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक के दोनों टॉवर के जमींदोज होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है, 28 अगस्त को 32 मंजिला ये इमारतें मलबे में तब्दील हो जाएंगी. ध्वस्तीकरण के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान भी जारी कर दिया है, इस पर नोएडा डीसीपी सेंट्रल […]
नोएडा, उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक के दोनों टॉवर के जमींदोज होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है, 28 अगस्त को 32 मंजिला ये इमारतें मलबे में तब्दील हो जाएंगी. ध्वस्तीकरण के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान भी जारी कर दिया है, इस पर नोएडा डीसीपी सेंट्रल राजेश एस के मुताबिक, 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी. इसके अलावा 8 एंबुलेंस, 4 फायर टेंडर भी मौके पर मौजूद रहेंगे. दरअसल, ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अब आखिरी चरण में हैं, ऐसे में ध्वस्तीकरण को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए हैं.
नोएडा सेंट्रल डीसीपी राजेश एस ने सुपरटेक के ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण पर बताया कि आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए 3 अस्पतालों में बेड्स की व्यवस्था कर दी गई है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जाएगा, दोनों टावरों में करीब 3100 गाड़ियां हैं, जिनको खाली भी करवाना होगा.
वहीं, आधे घंटे बाद तक़रीब 3:45 पर एनडीआरएफ और गवर्नमेंट अथॉरिटी की टीम सोसाइटी के अंदर आएगी और ये जांच करेगी कि सोसाइटी में कुछ भी टुटा-फूटा तो नहीं है. इस दौरान मुख्य रूप से सीबीआरआई की टीम आएगी, जिसके बाद 4:45 पर सोसाइटी की टास्क फोर्स अंदर आएगी, फिर 5:15 के आस-पास सोसाइटी में टास्क फोर्स के करीब 100 लोग आकर जांच करेंगे और पूरी सोसाइटी की सर्विस जिसमें गैस, बिजली, लिफ्ट शामिल है, सभी चालु कर दी जाएंगी. हालांकि, शाम को 7:00 बजे के बाद सोसाइटी में सभी रेजिडेंट्स को अनुमति दी जाएगी और एक बार में एक ही टावर खोले जाएंगे.
बता दें कि, सुपरटेक के ट्विन टावर को 28 अगस्त को गिराया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं, इसी कड़ी में, धमाके के पहले अपना घर छोड़कर जाने वाले एमरल्ड सोसाइटी के लोगों का आवारा जानवरों के लिए प्यार सामने आया है. आवारा कुत्तों से प्यार करने वाले जो लोग सोसाइटी में रहते हैं वो वहां बाहर घूमने वाले आवारा कुत्तों को धमाके से पहले सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम कर रहे हैं.