पटना: बिहार के गया जिला में मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं गया एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातर तैनात है. इस टीम में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक पारा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग डीपीएम नीलेश कुमार ने मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर बताया कि एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है.
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स संक्रमण को हेल्थ इमरजेंसी बताया है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए गया एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी. मंकीपॉक्स को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक को आवश्यक दिशा निर्देश का अनुपालन करने के संबंध में कहा गया है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफीसर डॉ कुणाल ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की बीते 21 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री का डाटा लिया जाएगा.
ट्रैवल हिस्ट्री में यह देखा जाएगा कि यात्री ने मंकीपॉक्स के एंडेमिक जोन में यात्रा किया है या नहीं. साथ ही इसके लिए यात्री का फॉर्म भी भरा जाएगा. अगर कोई इसमें संदिग्ध पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा जाएगा. मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से मध्य पश्चिमी अफ्रीका में सामने आया है.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…