रायपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के बाद पूरे शहर में तनाव फैल गया है। इस जघन्य वारदात के आरोपी, कांग्रेस नेता कुलदीप साहू ने घर में घुसकर तलवार से दोनों की हत्या कर दी और शवों को लगभग 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया। वहीं इसके बाद शव अर्धनग्न अवस्था में मिले हैं, जिससे शहर में भारी आक्रोश पैदा हो गया।
हत्या के बाद जब पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोलीबारी भी की, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बचकर भागने में सफल हो गया। इस घटना से गुस्साए शहरवासियों ने शहर बंद कर दिया है और आरोपी कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर भी हमला बोल दिया और उसे जला दिया। हालांकि घटना से पहले ही आरोपी और उसके परिवार के सदस्य घर से भाग चुके थे।
घटना के बाद नाराज भीड़ ने सूरजपुर थाने का घेराव कर दिया। वहीं इस दौरान भीड़ इतनी उग्र हो गई कि मौके पर पहुंचे एसडीएम से भी मारपीट करने की कोशिश की गई। हालांकि भीड़ को हिंसक होते देख एसडीएम और उनके सुरक्षाकर्मी जान बचाकर भाग निकले।
शहर में बढ़ते तनाव और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूरजपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। वहीं अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुलाए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। प्रशासन द्वारा शहर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें इस हत्याकांड और उसके बाद हुई घटनाओं ने पूरे सूरजपुर में भय और अशांति का माहौल पैदा कर दिया है।
ये भी पढ़ें: आजम खान को SC ने लगाई कड़ी फटकार, अधिकारों का दुरुपयोग
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…