September 19, 2024
  • होम
  • विस्फोट के समय वो वही खड़ा था …. चश्मदीद की आंखों देखा वो डरवाना मंज़र

विस्फोट के समय वो वही खड़ा था …. चश्मदीद की आंखों देखा वो डरवाना मंज़र

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 14, 2024, 7:06 pm IST

पश्चिम बंगाल : कोलकाता के SN बनर्जी रोड पर 14 सितंबर शनिवार को हुए धमाके में दो लोग घायल हो गए हैं । इसमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। घटना का चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने मीडीया को बताया कि विस्फोट के समय हम पास में ही खड़े थे। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि कूड़ा बीनने वाला एक व्यक्ति पास में पड़ा था। उस व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट लगी थी। धमाके की आवाज बहुत तेज थी। पुलिस तुरंत यहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यातायात रोक दिया गया। कोई और घायल नहीं हुआ।”

 

पुलिस ने क्या कहा?

कोलकाता पुलिस ने कहा कि उन्हें करीब 13.45 बजे सूचना मिली कि ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के बीच एक विस्फोट हुआ है और एक कूड़ा बीनने वाला घायल हो गया है (एक और घायल है)। ओसी तलतला पर तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि घायल को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया है और उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है।”

BDDS टीम को बुलाया गया

पुलिस ने आगे कहा, “इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया गया और फिर बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) टीम को बुलाया गया। इसके बाद, BDDS के कर्मचारी पहुंचे और बैग और आस-पास के इलाके की जांच की। उनके हटने के बाद यातायात की अनुमति दी गई।”

यह भी पढ़ें:-

भारतीय रेलवे ने जनता को दी गुड न्यूज, दिवाली और छठ पूजा पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन