September 19, 2024
  • होम
  • बाइक चलाते लेफ्ट हैंड से करता था झपटमारी, 200 वारदातों को अंजाम देने वाला शख्स को किया गिरफ्तार

बाइक चलाते लेफ्ट हैंड से करता था झपटमारी, 200 वारदातों को अंजाम देने वाला शख्स को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: बाइक चलाते लेफ्ट हैंड से स्नैचिंग करके 200 वारदातों को अंजाम देने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र करीब 40 साल है. दिल्ली पुलिस ने 1 मई को इस बात की जानकारी दी है. पश्चिमी दिल्ली से पकड़ाने वाला आरोपी की पहचान रंजीत सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है।

40 से ज्यादा मामलों में अरेस्ट हो चुका है रंजीत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रंजीत पहले भी डकैती और झपटमारी के 40 से अधिक मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. अधिकारी ने कहा कि रंजीत सिंह पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर, जनकपुरी और हरि नगर इलाकों में झपटमारी करता था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अक्षत कौशल ने कहा कि 26 अप्रैल को आरोपी रंजीत सिंह के बारे में एक गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने रघुबीर नगर में आरोपी रंजीत सिंह को अरेस्ट कर लिया, जहां वह झपटमारी करने के लिए पहुंचा था।

चेहरा छुपाने के लिए पहनता था हेलमेट

पूछताछ के दौरान आरोपी रंजीत सिंह ने पुलिस के सामने यह कबूल किया है कि वह अब तक करीब 200 से ज्यादा झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. कौशल ने कहा कि आरोपी रंजीत सिंह बताया है कि वह अकेले ही बाइक चलाते समय अपने बाएं हाथ से चेन झपटने में कुशल हो गया था। चेहरा छुपाने के लिए रंजीत सिंह ने हमेशा हेलमेट पहनकर रखता था। इतना ही नहीं रंजीत चोरी की गई बाइक का इस्तेमाल करता था.

रंजीत सिंह को तिहाड़ जेल से जमानत पर किया गया था रिहा

रंजीत सिंह ने बताया कि वो केवल पश्चिमी दिल्ली को निशाना बनाता था, क्योंकि वो वहां के हर रास्तों से वाकिफ था। पुलिस के मुताबिक 2020 में रंजीत सिंह को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा किया गया था।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन