एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली। विदाई समारोह के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई।
नई दिल्लीः मौत कभी भी कहीं भी किसी को भी आ सकती है। इसका एक उदाहरण राजस्थान के कोटा में देखने को मिला है। पति के रिटायरमेंट पर पत्नी फूल माला लेकर उनका स्वागत कर रही थी और खुश थी कि उनके पति अब उनका ख्याल रख पाएंगे। पति को जरा भी भनक नही थी कि जिस पत्नी के लिए वह समय से पहले रिटायरमेंट ले रहा है वहीं दुनिया को छोड़ने वाली है।
दरअसल, यहां एक सरकारी कर्मचारी की पत्नी बीमार थी। ऐसे में पति ने स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले लिया। लेकिन इस दौरान जब फेयरवेल पार्टी चल रही थी, तो वहां बैठी उनकी पत्नी की मौत हो गई। दरअसल, देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयरहाउस में मैनेजर थे। उन्होंने रिटायरमेंट से तीन दिन पहले 24 दिसंबर को वीआरएस ले लिया था। मंगलवार को उनका ऑफिस में आखिरी दिन था। उनकी पत्नी बीमार थीं। इसी वजह से उन्होंने वीआरएस लिया। इस दौरान उनके सहकर्मियों ने एक पार्टी का आयोजन किया था। सुबह देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी दीपिका उर्फ टीना भी डकनिया स्थित ऑफिस पहुंची थीं।
अक्सर बीमार रहने वाली टीना उस दिन काफी खुश थी। उसे उम्मीद थी कि अब देवेंद्र रिटायर हो गए हैं और वह अपना सारा समय उसके साथ बिताएगी। इस दौरान जब वहां मौजूद सभी लोग हंसी-मजाक कर रहे थे और उन्हें माला पहना रहे थे। इसी दौरान अचानक टीना की तबीयत खराब होने लगी। पहले वह सीट पर बैठ गई। इसके बाद लोग उससे कुछ पूछते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह अचानक वहां रखी टेबल की तरफ गिर पड़ी। ऐसा होते ही वहां मौजूद लोग चौंक गए।
इस घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना देखने को मिल रही है। इससे पहले कई शादियों में नाच रहे लोगों की हार्ट अटैक या कई अन्य कारणों से मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, ट्रेन और बस में सफर करते समय भी लोगों के मरने के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं।
ये भी पढ़ेंः- 5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा मौका, जानें कितने बार दे…
दिल्ली सरकार बच्चों को देने जा रही है सर्दियों छुट्टी, जानें कब लागू होगा