लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में रेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है। एक डेयरी संचालक ने 14 वर्षीया किशोरी को बीते सात माह से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इस घटना के बारे में तब खुलासा हुआ, जब नाबालिक गर्भवती हो गई और डेयरी संचालक ने किशोरी का गर्भपात करने की कोशिश की। आरोपी ने उसे दवा भी खिलाई लेकिन गर्भपात न होने पर परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की, जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
किशोरी के पेट में ज्यादा दर्द उठा तो उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई। चेकअप के दौरान उसके पेट में गर्भ होने की बात सामने आई तो किशोरी की मां नाबालिग को लेकर सिरसा कलार थाने पहुंची। आरोपी की शिकायत पुलिस से की, जब यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि नाबालिक के साथ 7 महीने तक दुष्कर्म करने का मामला बहुत ही गंभीर है। मुक़दमा दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जल्द ही मामले में चार्जशीट लगवाकर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…