वाराणसी/लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद योजनाओं के लाभार्थियों के चेक और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर […]
वाराणसी/लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद योजनाओं के लाभार्थियों के चेक और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज पाकिस्तान भूखे-नंगों की तरह गली और मोहल्लों में छपटामारी कर रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 1947 में दो देश स्वतंत्र हुए. भारत का विभाजन कर पाकिस्तान देश बना. आज जब दोनों देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, एक तरफ जहां भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है. वहीं, पाकिस्तान आज भूखे-नंगों की तरह गली-मोहल्लों में छपटामारी कर रहा है. सीएम योगी ने तंज भरे लहजे में आगे कहा कि यही पाकिस्तान की दुर्गति है.
बता दें कि, इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान के वर्तमान हालात पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अब पीओके को भी भारत में मिलाने की मांग उठने लगी है. कंगाल पाकिस्तान के साथ अब पीओके वाले लोग भी नहीं रहना चाहते हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ आज कोई देश खड़ा नहीं है. वहां लोग भूखे हैं और वे एक-एक रोटी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
UP: सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, लोकसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल होगी सुभासपा?