Delhi: 'जेल में 35 किलो वजन घट गया, हो गए हैं कंकाल'- सत्येंद्र जैन के वकील

नई दिल्ली। पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत को लेकर गुहार लगाई है. ये मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल मे बंद हैं. पूर्व मंत्री पर ये केस साल 2017 में दर्ज किया गया था, ये केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित था. सत्येंद्र जैन को इस मामले में 6 सितंबर 2019 को बेल मिली थी. अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की जमानत को लेकर उनके वकील ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है, उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के जेल में 35 किलो वजन घट गया और वो कंकाल हो गए हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ में हैं बंद

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी से जवाब मांगा है. बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले कई महीनों से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.

हाईकोर्ट जमानत देने से इनकार किया

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 6 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को जमानत देने से इनकार किया था और कहा था कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं ऐसे में वो जेल से बाहर रहते हुए गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

पूर्व मंत्री के वकील ने दी ये दलील

अब सत्येंद्र जैन की तरफ से जिरह करने वाले वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में ये दलील दी कि सत्येंद्र जैन का तिहाड़ में रहने के दौरान 35 किलो वजन कम हो गया है और वो कंकाल बन गए हैं. सत्येंद्र जैन कई बीमारियों से ग्रसित भी हैं.

Tags

Delhi NewsEnforcement DirectorateMoney Launderingnew-delhi-city-politicsSatyendar JainSupreme Courtदिल्ली कोर्टमनीष सिसोदियामनीष सिसोदिया की जमानतसुप्रीम कोर्ट
विज्ञापन