नई दिल्ली। पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत को लेकर गुहार लगाई है. ये मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल मे बंद हैं. पूर्व मंत्री पर ये केस साल 2017 में दर्ज किया गया था, ये केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित था. सत्येंद्र जैन को इस मामले में 6 सितंबर 2019 को बेल मिली थी. अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की जमानत को लेकर उनके वकील ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है, उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के जेल में 35 किलो वजन घट गया और वो कंकाल हो गए हैं.
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी से जवाब मांगा है. बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले कई महीनों से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 6 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को जमानत देने से इनकार किया था और कहा था कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं ऐसे में वो जेल से बाहर रहते हुए गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
अब सत्येंद्र जैन की तरफ से जिरह करने वाले वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में ये दलील दी कि सत्येंद्र जैन का तिहाड़ में रहने के दौरान 35 किलो वजन कम हो गया है और वो कंकाल बन गए हैं. सत्येंद्र जैन कई बीमारियों से ग्रसित भी हैं.
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…