नई दिल्ली, आज राम रहीम हमशक्ल याचिका पर पंजाब हाई कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान याचिकाकर्ता को कोर्ट से फटकार मिली। बता दें, इस याचिका में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के हमशक्ल होने का दावा किया गया था. याची ने वकील के जरिए कोर्ट में कहा था कि हरियाणा पुलिस ने राम रहीम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद जब राम रहीम पिछले दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आए तो वह काफी बदले बदले दिखाई दिए. इस आधार पर (याचिकाकर्ता) चंडीगढ़ के अशोक कुमार ने राम रहीम के अपहरण और उनके हमशक्ल तैयार करने का आरोप लगाया था.
इस याचिका पर आज यानी सोमवार को पंजाब हाई कोर्ट ने सुनवाई की. हाई कोर्ट जज ने याचिकाकर्ता को उसकी इस याचिका को लेकर खूब फटकार भी लगाईं. हाईकोर्ट जज ने कहा, “इस याचिका से ऐसा लग रहा है कि याची कोई फिल्म देख कर आया है. यह आरोप फ़िल्मी कहानी की तरह लग रहे हैं. आगे कोर्ट ने फटकार लगाते हुए पूछा, यहां कोई फिल्म चल रही है? इतना ही नहीं कोर्ट की ओर से याचिकाकर्ता के वकील को भी फटकार मिली. कोर्ट ने कहा, याची तो कुछ भी कहेगा कम से कम वकील को तो अपना दिमाग लगाना चाहिए। इसके साथ ही राम रहीम पर डुप्लीकेट आरोप वाली ये याचिका सिरे से खारिज कर दी गई.
अशोक कुमार नाम के एक शख्स ने यह याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने खुद के डेरा सच्चा सौदा का कट्टर अनुयायी होने का दावा किया था. और याचिका में आरोप लगाया गया था कि राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने उनके व्यक्तित्व में कई बदलाव देखे। अशोक कुमार बताते था कि अचानक डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की ऊंचाई बढ़ी, लंबाई हाथों की उंगलियों के साथ-साथ पैरों के आकार में वृद्धि हुई, आंखों का साइज कम हो गया और उसका आकार बदल गया, कंधों की चौड़ाई कम हो गई, दांतों में भी बदलाव हुआ है, इतना ही नहीं उनकी आवाज और शरीर की भाषा भी बदली सी है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…