नई दिल्ली: सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सह आरोपी सुखविंदर सिंह को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से शर्तों के साथ जमानत दे दी गई है. बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में आरोपी सुखविंदर सिंह को 3 मई बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ रिहा कर दिया है. बता दें कि सुखविंदर सिंह पर आरोपी सुधीर सांगवान के साथ मिलकर 23 अगस्त 2022 को गोवा के एक क्लब में सोनाली फोगाट को एक साजिश में जबरन ज्यादा मात्रा में ड्रग्स पिलाकर हत्या करने का आरोप लगा है.
बता दें कि पिछले साल गोवा की अंजुना पुलिस ने सोनाली फोगाट की हत्या का मामला दर्ज किया था वहीं फिर बाद में मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गई थी. बता दें कि गोवा पुलिस ने 26 अगस्त 2022 को सुखविंदर सिंह ओर सुधीर सांगवान को हिरासत में ले लिया था और तभी से दोनों न्यायिक हिरासत में कैद थे. वहीं अब हाईकोर्ट ने सुखविंदर सिंह को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है और उनके बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है
सूत्रों के मुताबिक सुखविंदर सिंह के वकील ने बताया कि जमानत की शर्त के अनुसार सुखविंदर सिंह को गोवा से बाहर जाने पर रोक लगी है और साथ ही उन्हें नियमित तौर पर CBI के जांच अधिकारी के सामने हाजिरी लगानी होगी.
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…