Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sonali Phogat मर्डर केस में आरोपी सुखविंदर सिंह को HC से जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्त

Sonali Phogat मर्डर केस में आरोपी सुखविंदर सिंह को HC से जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्त

नई दिल्ली: सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सह आरोपी सुखविंदर सिंह को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से शर्तों के साथ जमानत दे दी गई है. बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में आरोपी सुखविंदर सिंह को 3 मई बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुछ शर्तों […]

Advertisement
सोनाली फोगाट मर्डर केस में आरोपी सुखविंदर सिंह को HC से जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्त
  • May 3, 2023 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सह आरोपी सुखविंदर सिंह को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से शर्तों के साथ जमानत दे दी गई है. बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में आरोपी सुखविंदर सिंह को 3 मई बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ रिहा कर दिया है. बता दें कि सुखविंदर सिंह पर आरोपी सुधीर सांगवान के साथ मिलकर 23 अगस्त 2022 को गोवा के एक क्लब में सोनाली फोगाट को एक साजिश में जबरन ज्यादा मात्रा में ड्रग्स पिलाकर हत्या करने का आरोप लगा है.

26 अगस्त को हुआ गिरफ्तार

बता दें कि पिछले साल गोवा की अंजुना पुलिस ने सोनाली फोगाट की हत्या का मामला दर्ज किया था वहीं फिर बाद में मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गई थी. बता दें कि गोवा पुलिस ने 26 अगस्त 2022 को सुखविंदर सिंह ओर सुधीर सांगवान को हिरासत में ले लिया था और तभी से दोनों न्यायिक हिरासत में कैद थे. वहीं अब हाईकोर्ट ने सुखविंदर सिंह को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है और उनके बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है

गोवा से बाहर जाने पर लगी रोक

सूत्रों के मुताबिक सुखविंदर सिंह के वकील ने बताया कि जमानत की शर्त के अनुसार सुखविंदर सिंह को गोवा से बाहर जाने पर रोक लगी है और साथ ही उन्हें नियमित तौर पर CBI के जांच अधिकारी के सामने हाजिरी लगानी होगी.

Advertisement