नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बाद तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि अब समय आ चुका है कि नवविवाहित कपल्स 16 बच्चे पैदा करें। अब समय आ गया सीएम स्टालिन ने यह बातें चेन्नई में हिंदू धार्मिक […]
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बाद तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि अब समय आ चुका है कि नवविवाहित कपल्स 16 बच्चे पैदा करें।
सीएम स्टालिन ने यह बातें चेन्नई में हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा। एमके स्टालिन की मौजूदगी में वहां पर 31 जोड़ों का विवाह कराया गया। वर-वधु को आशीर्वाद देने के बाद उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि 16 तरह की संपत्ति के बदले 16 बच्चे पैदा किया जाए।
सीएम एमके स्टालिन ने कहा हमारी आबादी कम हो रही है। इसका असर हमारी लोकसभा सीटों पर भी दिखाई देगा। इस वजह से क्यों न हम सब 16-16 बच्चे पैदा करें। पहले बुजुर्ग नवविवाहित पति-पत्नी को 16 प्रकार की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद देते थे। अब 16 बच्चे करने का समय है। मालूम हो कि रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उम्रदराज आबादी पर चिंता जताते हुए 2 से अधिक बच्चे पैदा करने को कहा था। ऐसे लोगों को स्थानीय निकाय चुनाव में लड़ने के लिए पात्र बनाने पर कानून बनाया जायेगा।
मुश्किल में राहुल, टूट सकता है INDIA गठबंधन, महाराष्ट्र में अखिलेश तो झारखंड में तेजस्वी देंगे धोखा