Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Hathras News: हाथरस में दो पक्षों के बीच विवाद में चली गोलियां, एक बच्चे की मौत, 5 घायल

Hathras News: हाथरस में दो पक्षों के बीच विवाद में चली गोलियां, एक बच्चे की मौत, 5 घायल

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras)में स्थित टीकरी कला गांव में बीती रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान गोलीबारी भी हुई. फाइरिंग में एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Hathras Police) मौके पर […]

Advertisement
: हाथरस विवाद
  • July 14, 2022 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras)में स्थित टीकरी कला गांव में बीती रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान गोलीबारी भी हुई. फाइरिंग में एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Hathras Police) मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्तपाल में इलाज के लिए भेजा दिया गया. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांट में जुटी गई है।

दो पक्षों के बीच विवाद में चली गोलियां

बता दें कि हाथरस में स्थित टिकरी कला गांव में दो गुटो के बीच झगड़ा हो गया है. जहां देर रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे के साथ में गोलियां भी चलने लगी. इस विवाद में 12 साल के बच्चे की जान चली गई. वहीं, पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायलों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

12 साल के बच्चे की मौत, 5 घायल

जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेन्द्र सिंह कहा कि, टिकरी कला गांव में दो पक्षों की बीच हुए झगड़े में फायरिंग की घटना सामने आई है. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए है जबकि एक बच्चे की मृत्यु हो गई है. मारपीट में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने परिजनों से बयान दर्ज कर सुसंगत धाराओं में थाना सिकंदराराऊ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी पक्ष के चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता

 

Advertisement