हाथरस हादसे को लेकर बाबा सूरजपाल के वकील एपी सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यह हादसा बाबा सूरजपाल के समागम को बदनाम करने
नई दिल्ली: हाथरस हादसे को लेकर बाबा सूरजपाल के वकील एपी सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यह हादसा बाबा सूरजपाल के समागम को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। वकील का कहना है कि कुछ लोग जहरीले स्प्रे के साथ आए थे, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और भगदड़ मच गई, जिससे मौतें हुईं।
वकील एपी सिंह ने मांग की है कि घटना से पहले और बाद का सड़क का सीसीटीवी फुटेज सीज कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच इस मामले में अहम होगी। जिन लोगों ने यह घटना की, वे गाड़ियों से भाग गए।
एपी सिंह ने कहा कि इस घटना के पीछे साजिश है। जहरीला और नशीला स्प्रे का इस्तेमाल कर लोगों की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि 12 से 15 लोग स्प्रे लेकर आए थे, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है। भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। पुलिस ने एफआईआर में मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया है और उसे पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था। पुलिस ने पहले ही छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, जो सत्संग आयोजन समिति के सदस्य थे। भगदड़ दो जुलाई को बाबा सूरजपाल के सत्संग के दौरान हुई थी। इस नई थ्योरी से मामले में नया मोड़ आया है, और अब जांच पर सबकी निगाहें हैं।
ये भी पढ़ें: बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, एलियन से संपर्क और धरती का अंत