हरियाणा के में 1000 कुंडीय यज्ञ के दौरान बासी खाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इसको लेकर आयोजकों के सुरक्षाकर्मियों और पंडितों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आयोजकों के निजी सुरक्षाकर्मियों ने शुरू फायरिंग कर दी।
चंडीगढ़: हरियाणा के में 1000 कुंडीय यज्ञ के दौरान बासी खाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. वहीं देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ सुरक्षाकर्मियों ने कहासुनी के बाद ब्राह्माणों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कई लोग घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है. लेकिन कैसे शुरू हुआ ये विवाद और क्या है पूरा मामला आइए जानते है:
जानकारी के अनुसार, महायज्ञ में शामिल पंडितों को बासी भोजन परोसे जाने से नाराजगी बढ़ गई । इसको लेकर आयोजकों के सुरक्षाकर्मियों और पंडितों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आयोजकों के निजी सुरक्षाकर्मियों ने शुरू फायरिंग कर दी। इस घटना में आशीष और प्रिंस नाम के युवक घायल हो गए. इतना ही नहीं, इसके बाद यज्ञ स्थल पर तोड़फोड़ और लाठीचार्ज की घटनाएं भी सामने आई हैं।
#WATCH | Kurukshetra, Haryana: One a firing incident, ACP Mandeep Singh says, “At around 9.30 am, a quarrel broke out between two groups, which resulted in stone-pelting. One person also fired two rounds. One person was shot in the thigh, he is out of danger now… Another person… pic.twitter.com/GXLM7MXd2s
— ANI (@ANI) March 22, 2025
इस घटना को लेकर आयोजकों के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने घटना के विरोध में कुरुक्षेत्र-कैथल रोड को जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन किया। पथराव और हिंसा को बढ़ता देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सख्त कदम उठाए। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
A bullet was fired during the 1008 Kundiya Maha Yagya in Kurukshetra, Haryana.
Pandit Ashish Kumar was injured by the bullet, and several Brahmins sustained serious head injuries.
Angry Brahmins blocked the Kurukshetra-Kaithal road. pic.twitter.com/I0jAxRA4iU
— दर्पण (@Bhartiy_2611) March 22, 2025
यह महायज्ञ 18 मार्च से शुरू हुआ था और 27 मार्च तक चलने वाला था। आयोजन स्थल पर 1008 कुंडीय यज्ञशालाएं बनाई गई थीं, जहां प्रतिदिन एक लाख आहुतियां डाली जा रही थीं। इस महायज्ञ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। हालांकि घटना के बाद से आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: ऐसा होना मुश्किल है…सलमान-शाहरुख संग काम करने को लेकर ये क्या बोल गए आमिर खान?