हरियाणा के अंबाला में बसपा प्रदेश सचिव हरबिलास हत्याकांड के शूटर सागर को पुलिस ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एनकाउंटर में हरबिलास हत्याकांड के शूटर सागर को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
नई दिल्ली: हरियाणा के अंबाला में बसपा प्रदेश सचिव हरबिलास हत्याकांड के शूटर सागर को पुलिस ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एनकाउंटर में हरबिलास हत्याकांड के शूटर सागर को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मुख्य शूटर सागर के शव को छावनी के सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या के मुख्य शूटर सागर उर्फ सूर्या को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुलाना में हुई पुलिस और शूटर के बीच इस मुठभेड़ में शूटर सागर ने एसटीएफ जवानों पर गोली चलाई लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बच गई। बता दें कि सागर पर मारपीट के 5-6 मामले पहले से दर्ज थे। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 6 आरोपित गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार सायं एसटीएफ ने बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या के छठे दिन मुख्य शूटर 23 वर्षीय सागर उर्फ सूर्या को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। लाना में महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास जंगल में न हुई है। इस दौरान एसटीएफ के जवानों पर सागर ने गोली चलाई।
बता दें कि बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण पुलिस वालों की जान बच गई, लेकिन तीन जवानों को चोटें लगी हैं। पुलिस ने सागर के शव को अस्पताल में रखवाया गया है और आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी शहजादपुर थानाक्षेत्र के गांव बुर्ज का रहने वाला था। सागर पर मारपीट के पांच-छह मामले दर्ज हैं। सागर से पिस्तौल बरामद हुई है। उधर, पुलिस ने हत्याकांड से पहले हरबिलास की रेकी करने वाले आरोपित रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है। रोहित शहजादपुर का रहने वाला है। रोहित की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक कुल छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी चार शूटर और गैंगस्टर वेंकट गर्ग फरार हैं।
Also Read…