हरियाणा: सड़क हादसे में युवा क्रिकेटर की मौत, एकेडमी से लौट रहा था वापिस

चण्डीगढ़: हरियाणा के अंबाला जिले के बलदेव नगर पुल के ऊपर रोडवेज बस की चपेट में आने से युवा क्रिकेटर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि क्रिकेट की प्रैक्टिस करके युवक अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। वहीं मृतक के दोस्त अर्पित वर्मा की शिकायत के आधार पर रोडवेज बस […]

Advertisement
हरियाणा: सड़क हादसे में युवा क्रिकेटर की मौत, एकेडमी से लौट रहा था वापिस

Deonandan Mandal

  • June 2, 2023 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चण्डीगढ़: हरियाणा के अंबाला जिले के बलदेव नगर पुल के ऊपर रोडवेज बस की चपेट में आने से युवा क्रिकेटर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि क्रिकेट की प्रैक्टिस करके युवक अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। वहीं मृतक के दोस्त अर्पित वर्मा की शिकायत के आधार पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान नन्हेड़ा गांव के रहने वाले आयुष राणा के रूप में हुई है. अर्पित वर्मा का कहना है कि वह अपने दोस्त आयुष राणा के साथ एमएम यूनिवर्सिटी सद्दोपुर के क्रिकेट एकेडमी में रोजाना क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के लिए जाता था. वहीं बीते गुरुवार को भी आयुष के साथ रोजाना की तरह बाइक पर सवार होकर क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के लिए एकेडमी गया था। प्रैक्टिस करने के बाद बीते गुरुवार शाम करीब पांच बजे वापस वहां से घर के लिए निकले थे।

बाइक चला रहा था आयुष

अर्पित ने बताया कि एकेडमी से वापस घर लौटते वक्त बाइक आयुष चला रहा था। आयुष जैसे ही बाइक को बलदेव नगर पुल पर चढ़ाया तो आगे हरियाणा रोडवेज की बस गुजर रही थी। अचानक हरियाणा रोडवेज के बस चालक बिना इंडिकेटर दिए लेन बदल दिया और बस के पिछे बाइक की टक्कर लग गई. टक्कर लगने के बाद आयुष के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई। इसके बाद बस चालक नीते उतरकर आयुष और अर्पित को प्राइवेट गाड़ी से हीलिंग टच हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, यहां से आयुष को एंबुलेंस के जरिए सिविल हॉस्पिटल अंबाला सिटी ले जाया गया। जहां आयुष को मृत घोषित कर दिया।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement