चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस छह दिन बाद भी गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है. फिलहाल खालिस्तान समर्थक और वरिस पंजाब दे के प्रमुख को पकड़ने के लिए पुलिस कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है और छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस के हाथ वह महिला लगी […]
चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस छह दिन बाद भी गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है. फिलहाल खालिस्तान समर्थक और वरिस पंजाब दे के प्रमुख को पकड़ने के लिए पुलिस कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है और छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस के हाथ वह महिला लगी है जिसने अमृतपाल को दो दिनों के लिए अपने घर में छिपाया था.
दरअसल अमृतपाल मामले में पुलिस को जानकारी मिली है कि पिछले दो दिनों से वह हरियाणा में छिपा हुआ था. ख़बरों की मानें तो उसके हरियाणा में होने के जैसे ही पुलिस को खबर लगी वैसे ही अलर्ट जारी कर दिया गया. इसी कड़ी में अब पुलिस ने हरियाणा के शाहबाद से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसी महिला ने अमृतपाल को 19 -20 मार्च के लिए अपने घर में पनाह दी थी.
हैरानी की बात ये है कि पंजाब पुलिस ने अब sdm रीडर को भी गिरफ्तार किया है. प्रशासनिक अधिकारी के रीडर को अब हिरासत में लिया गया है. जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें, पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुरुक्षेत्र:-शाहबाद की सिद्धार्थ कॉलोनी में अमृतपाल पिछले कुछ दिनों से छिपा हुआ है. जहां से अब हरियाणा के लाडवा की एक प्रशासनिक अधिकारी के रीडर को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एक प्रशासनिक अधिकारी का रीडर महिला का भाई है जो उसी मकान में रहता था. आरोपी महिला और उससे अब पुलिस पूछताछ कर रही है.
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह मामले में अब पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जहां पुलिस ने अब वारिस पंजाब दे के प्रमुख का बॉडीगार्ड तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार किया है. खन्ना का रहने वाला गोरखा बाबा अमृतपाल के साथ ही रहता था. खन्ना पुलिस ने ये कार्रवाई की है. दूसरी ओर अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर है. आशंका जताई जा रही है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में छिपा हो सकता है इसी संबंध में महाराष्ट्र पुलिस को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’