हरियाणा: 75 साल पुराने पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन? जानें क्या है खट्टर सरकार की ये खास योजना

चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में 75 साल से अधिक पुराने पेड़ों को अब वन विभाग की तरफ से 2,500 रुपये वार्षिक पेंशन मिलेगी. वहीं गुरुग्राम वन विभाग ने अब तक 40 पेड़ों की पहचान कर ली है. वन विभाग ने गुरुग्राम में जंगल या रोड पर लगे पेड़ों की देखभाल करने वाले लोगों को आवेदन करने के लिए कहा है और आवेदन करने का अंतिम समय इसी साल नवंबर तक है. जिला वन अधिकारी राजीव तेज्यान कहा कि ऐसे पुराने पेड़ों जो ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत हैं उसे हरियाणा सरकार द्वारा ‘प्राण वायु देवता नामक योजना’ के तहत प्रति वर्ष 2,500 रुपये की पेंशन दी जाएगी।

पेड़ों के देखभाल के लिए सौंपा जिम्मा

इस संबंध में गुरुग्राम के जिला वन अधिकारी राजीव तेज्यान ने बताया कि उन्होंने पेड़ों की विभाग द्वारा निर्धारित अन्य मानदंडों के आधार पर पेड़ों की उम्र की पहचान कर ली गई है. उन्होंने ये भी बताया कि इन पेड़ों के ठीक ढंग से पोषक तत्व प्रदान करने, देखभाल सुनिश्चित करने और इन पेड़ों को उचित आकार में रखने के लिए मंदिर ट्रस्टों और पंचायतों जैसे व्यक्तियों जिम्मा सौंपा जाएगा. इसके तहत पेड़ों के देखभाल के लिए पेंशन का भुगतान भी किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि इस योजना में केवल स्वस्थ पेड़ ही आते हैं।

पेड़ जिले की सभी तहसील में

ये पेड़ सबसे ज्यादा सरकारी स्कूलों, गांव के तालाबों और मंदिरों के निकट है. इनमें से कुछ पेड़ अरावली की तलहटी के पास हैं. गुरुग्राम जिले के वन विभाग के अधिकारी ने आगे बताया कि ये पेड़ जीवन के लिए ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत हैं. इससे अलावा वन अधिकारी ने यह भी कहा कि इस तरह के पेड़ जीवन के लिए बहुत जरूरी है. जिन्हें देखभाल करने की जरूरत है. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि इन पेड़ों की देखभाल करने वाले मालिकों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

environmentEnvironment Pensionforest departmentgurugramGurugram Environment NewsGurugram Forest Departmentgurugram latest newsGurugram NewsGurugram Trending NewsharyanaHaryana Environment NewsHaryana Forest DepartmentHaryana GovernmentHaryana Latest NewsHaryana NewsHaryana Trending Newsगुरुग्राम ट्रेंडिंह न्यूजगुरुग्राम न्यूज़गुरुग्राम पर्यावरण न्यूजगुरुग्राम लेटेस्ट न्यूजगुरुग्राम वन विभागपर्यावरण पेंशनवन विभागहरियाणाहरियाणा ट्रेंडिंग न्यूजहरियाणा न्यूजहरियाणा पर्यावरण न्यूजहरियाणा लेटेस्ट न्यूजहरियाणा वन विभागहरियाणा सरकार
विज्ञापन