चंडीगढ़: दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में सत्ता पाने का ख्वाब देख रही आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा. AAP के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने आज (गुरुवार) पार्टी से इस्तीफा दे दिया. तंवर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना त्याग पत्र भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अशोक तंवर राज्यसभा न भेजे जाने की वजह से नाराज चल रहे थे.
जानकारी के मुताबिक अशोक तंवर आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा जाना चाहते थे. मालूम हो कि AAP के 3 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है, जिनमें एनबी गुप्ता, सुशील गुप्ता और संजय सिंह शामिल हैं. इनमें एनबी गुप्ता और संजय सिंह को पार्टी दोबारा राज्यसभा भेज रही हैं, वहीं तीसरी सीट पर सुशील गुप्ता की जगह पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वामी मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है.
अशोक तंवर 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में 22 महीने तक रहने के बाद उन्होंने गुरुवार को AAP को अलविदा कह दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव और साल के आखिरी में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के लिए तंवर का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है. मालूम हो कि इससे पहले 5 जनवरी को AAP की हरियाणा इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा भी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं.
बता दें कि अशोक तंवर ने खेमेबाजी की वजह से कांग्रेस छोड़ी थी. वे पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से भी खुश नहीं थे. उन्होंने कहा था कि बीते पांच सालों में जिन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया, उन्हें टिकट बंटवारे के दौरान अनदेखा कर दिया गया. इसके साथ ही जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया उन्हें ज्यादा तवज्जो दी गई. अशोक तंवर ने पार्टी प्रदेश नेतृत्व पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया था.
कथनी कुछ, करनी कुछ… दिल्ली में AAP के सुंदरकांड पाठ पर बोले अनुराग ठाकुर
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…