नई दिल्ली. Haryana Assembly Uchana Kalan Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: हरियाणा की उचाना कलां सीट का रिजल्ट सामने आ गया है. इस सीट पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्यंत चौटाला ने 47452 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. दुष्यंत चौटला ने इस सीट से बीजेपी की प्रेमलता को हराया है. दुष्यंत चौटाला को इस सीट पर 92243 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी की प्रेमलता को 44890 वोट मिले. 90 विधानसभा सीटों में से उचाना कलां सीट की गिनती हॉट सीट में की जाती है. यहां पर इस बार भी मुकाबला भाजपा की प्रेम लता और जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला के बीच देखने को मिला.
वहीं कांग्रेस के टिकट पर बलराम और इंडियन नेशनल लोक दल, INLD के टिकट पर सतपाल भी उचाना कलां से चुनावी ताल ठोक रहे थे. वोटों की मतगणना 24 अक्टूबर को हुई और इसी दिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जनता के सामने आ गए. उचाना कलां विधानसभा सीट जींद जिले के अंदर आती है.
पिछली बार के 2014 लोक सभा चुनाव में यहां पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के दुष्यंत चौटाला ने भाजपा की प्रेम लता के खिलाफ चुनाव लड़ा था. प्रेम लता राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी हैं. इसके बाद दुष्यंत चौटाला इनेलो से अलग हो गए और जननायक जनता पार्टी (JJP) बना ली और अब इसी पार्टी से भाजपा उम्मीदवार प्रेम लता से एक बार फिर दो-दो हाथ कर रहे हैं. 2014 विधानसभा चुनाव में प्रेम लता को 79674 वोट मिले थे और विधायक बनी थीं.
दुष्यंत चौटाला दूसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 72194 वोट हासिस हुए थे. बसपा के रणधीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 3112 वोट ही मिले थे. वहीं कांग्रेस के भाग सिंह को 1838 वोटों के साथ चौथे स्थान मिला था. उन चुनवों में उचाना कलां की कुल 85.06 फीसद जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. ऐसे में इस बार भी मुख्य मुकाबला भाजपा की प्रेमलता और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला के बीच ही देखन को मिल रहा है.
पिछले साल 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली थी. 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 47 सीटें मिली थीं और मनोहरलाल खट्टर हरियाणा के सीएम बनाए गए थे. जबकि INLD को 19 और कांग्रेस को 15 सीटों पर ही जीत मिल सकी थी. वहीं अन्य उम्मीदवारों के खाते में 9 सीटें आई थीं.
पिछले चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा ने 10 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस को उखाड़ फेंका था. इस बार के विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. इस बार भी भाजपा ने अबकी बार 75 पार का नारा दिया है. इस बार भी चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ही आमने सामने है. हरियाणा में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो यहां मनोहर लाल खट्टर ही दोबार सीएम बनेंगे, वहीं कांग्रेस ने अभी तक सीएम कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो…
भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक…
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…