Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Haryana Uchana Kalan Constituency Election Results 2019 LIVE Updates: हरियाणा विधानसभा की उचाना कलां सीट से जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी की प्रेम लता को हराया

Haryana Uchana Kalan Constituency Election Results 2019 LIVE Updates: हरियाणा विधानसभा की उचाना कलां सीट से जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी की प्रेम लता को हराया

Haryana Assembly Uchana Kalan Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates:Uchana Kalan Exit Poll seats, Uchana Kalan leads, Uchana Kalan Vote Share, Uchana Kalan Winner, Uchana Kalan Candidates, BJP, Prem Lata, JJP, Dushyant Chautala, Congress Balram Katwal हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीट उचाना कलां का रिजल्ट सामने आ गया है. इस बार के चुनाव में भाजपा की प्रेमलता को जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने बड़े अंतर से हराया है. दुष्यंत चौटाला को इस सीट पर 92243 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी की प्रेमलता को 44890 वोट मिले.

Advertisement
As per exit polls, JJP Dushyant Chautala is winning the Uchana Kalan Haryana assembly election 2019
  • October 22, 2019 3:14 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Haryana Assembly Uchana Kalan Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates:  हरियाणा की उचाना कलां सीट का रिजल्ट सामने आ गया है. इस सीट पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्यंत चौटाला ने 47452 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. दुष्यंत चौटला ने इस सीट से बीजेपी की प्रेमलता को हराया है. दुष्यंत चौटाला को इस सीट पर 92243 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी की प्रेमलता को 44890 वोट मिले.  90 विधानसभा सीटों में से उचाना कलां सीट की गिनती हॉट सीट में की जाती है. यहां पर इस बार भी मुकाबला भाजपा की प्रेम लता और जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला के बीच देखने को मिला.

वहीं कांग्रेस के टिकट पर बलराम और इंडियन नेशनल लोक दल, INLD के टिकट पर सतपाल भी उचाना कलां से चुनावी ताल ठोक रहे थे. वोटों की मतगणना 24 अक्टूबर को हुई और इसी दिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जनता के सामने आ गए. उचाना कलां विधानसभा सीट जींद जिले के अंदर आती है.

पिछली बार के 2014 लोक सभा चुनाव में यहां पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के दुष्यंत चौटाला ने भाजपा की प्रेम लता के खिलाफ चुनाव लड़ा था. प्रेम लता राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी हैं. इसके बाद दुष्यंत चौटाला इनेलो से अलग हो गए और जननायक जनता पार्टी (JJP) बना ली और अब इसी पार्टी से भाजपा उम्मीदवार प्रेम लता से एक बार फिर दो-दो हाथ कर रहे हैं. 2014 विधानसभा चुनाव में प्रेम लता को 79674 वोट मिले थे और विधायक बनी थीं.

दुष्यंत चौटाला दूसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 72194 वोट हासिस हुए थे. बसपा के रणधीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 3112 वोट ही मिले थे. वहीं कांग्रेस के भाग सिंह को 1838 वोटों के साथ चौथे स्थान मिला था. उन चुनवों में उचाना कलां की कुल 85.06 फीसद जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. ऐसे में इस बार भी मुख्य मुकाबला भाजपा की प्रेमलता और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला के बीच ही देखन को मिल रहा है.

पिछले साल 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली थी. 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 47 सीटें मिली थीं और मनोहरलाल खट्टर हरियाणा के सीएम बनाए गए थे. जबकि INLD को 19 और कांग्रेस को 15 सीटों पर ही जीत मिल सकी थी. वहीं अन्य उम्मीदवारों के खाते में 9 सीटें आई थीं.

Also Read: Haryana Garhi Sampla-Kiloi Constituency Assembly Election Results 2014- 2019: हरियाणा की गढ़ी सांपला-किलोई सीट से जुड़ी है भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिष्ठा, सामने हैं बीजेपी के सतीश नंदल

पिछले चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा ने 10 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस को उखाड़ फेंका था. इस बार के विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. इस बार भी भाजपा ने अबकी बार 75 पार का नारा दिया है. इस बार भी चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ही आमने सामने है. हरियाणा में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो यहां मनोहर लाल खट्टर ही दोबार सीएम बनेंगे, वहीं कांग्रेस ने अभी तक सीएम कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.

Haryana Baroda Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के बड़ौदा विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के योगेश्वर दत्त और कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा के बीच मुकाबला

Haryana Badhra Constituency Assembly Election Results 2014-2019: हरियाणा के बधरा विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के सुखविंदर शेरॉन, कांग्रेस के रणबीर महेंद्र, JJP की नैना चौटाला के बीच मुकाबला

Maharashtra Karjad Jamkhed Constituency Assembly Election Results 2014-2019: महाराष्ट्र के कर्जत जामखेड विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के राम शंकर शिंदे और एनसीपी के रोहित पवार में मुकाबला

Tags

Advertisement