Haryana Assembly Tohana Seat Election Counting Results 2019: हरियाणा विधानसभा की टोहाना सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को जेजेपी के देवेंद्र सिंह ने हराया

Haryana Assembly Tohana Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, BJP Candidate Subhash Barala, Congress Paramveer Singh JJP Devendra Singh, INLD Rajpal Saini: हरियाणा की टोहाना सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को जेजेपीपी के देवेंद्र सिंह बबली ने बड़े अंतर से हराया है. इसके साथ ही कांग्रेस के परमवीर तीसरे नंबर पर रहे. पिछले चुनावों में सुभाष बराला ने टोहाना सीट से आईएनएलडी के निशान सिंह को 6 हजार 906 मतों से हराया था.

Advertisement
Haryana Assembly Tohana Seat Election Counting Results 2019: हरियाणा विधानसभा की टोहाना सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को जेजेपी के देवेंद्र सिंह ने हराया

Aanchal Pandey

  • October 21, 2019 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.  हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान 21 अक्टूबर को हुआ और प्रदेश की टोहना सीट पर शांतिपूर्वक वोटिंग हुई. हरियाणा में टोहाना विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को जेजेपी के देवेंद्र सिंह बबली ने 52302 वोटों से हराया है. इसके साथ ही इस सीट पर कांग्रेस के परमवीर सिंह को भी हार मिली है. पिछले चुनावों में टोहाना विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुभाष बराला ने चुनाव जीता था, लेकिन इस बार टोहाना विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

टोहाना विधानसभा सीट पर जेजेपी के देवेंद्र सिंह बबली को 100621 वोट मिले और सुभाष बराला को 48340 वोट मिले. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार परमवीर के खाते में 16617 वोट आए. इसके साथ ही टोहाना में वोटिंग प्रतिशत देखें तो जेजेपी को 56.72 प्रतिशत, बीजेपी को 27.28 प्रतिशत और कांग्रेस को महज 9.41 प्रतिशत वोट मिले.

Haryana Tohana constituency assembly election result winner in 2019 elections, हरियाणा 2014 टोहाना विधानसभा चुनाव में किसको मिली कितनी सीट

2014 में टोहाना विधानसभा सीट पर सुभाष बराला और आईएनएलडी निशान सिंह के बीच कड़ी टक्कर थी. सुभाष बराला ने 6 हजार 906 मतों से निशान सिंह को हराया था. सुभाष बराला को 49 हजार 462 वोट मिले थे जबकि निशान सिंह को 42 हजार 556 वोट मिले थे. 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में मोदी लहर देखने को मिली थी, बीजेपी ने 90 में से 47 पर एकतरफा जीत हासिल की थी. हीं आईएनएलडी के खाते में 19 सीट आईं और कांग्रेस केवल 15 सीटों पर सिमट गई थी. इनके अलावा 9 सीटों पर अन्य राजनीतिक दलों ने कब्जा जमाया था.

Haryana Tohana constituency assembly election 2019 key candidates, हरियाणा टोहाना विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में

इस साल बीजेपी ने हरियाणा में 90 में से 75 सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा था हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं बीएसपी ने 87 और आईएनएलडी ने 81 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. भाकपा और माकपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ी. इसके अलावा 434 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे. इस साल आईएनएलडी से अलग हुई जेजेपी ने पहली बार विधानसभा चुनावों में हिस्सा लिया और जेजेपी ने 80 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Also Read, ये भी पढ़ें- Maharastra Goregaon Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के गोरेगांव विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के विद्या जयप्रकाश ठाकुर और कांग्रेस के मोहिते युवराज गणेश में मुकाबला

Haryana Adampur Constituency Assembly Election Results 2014: हरियाणा की आदमपुर विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी की टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट और कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई में मुकाबला

Maharashtra Haryana Exit Poll 2019: मतदान के बाद शाम 6 बजे जारी होंगे हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल

Tags

Advertisement