Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा: गोहाना में सड़क हादसे में तीन कांवडियों की मौत, 8 घायल

हरियाणा: गोहाना में सड़क हादसे में तीन कांवडियों की मौत, 8 घायल

चंडीगढ़: हरियाणा के गोहाना के चिड़ाना गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब चार बजे डाक कांवडिय़ों की पिकअप गाड़ी आगे चल रहे वाहन में टकरा गई. इस हादसे में गाड़ी सवार तीन कांवडिय़ों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके […]

Advertisement
Gohana news
  • July 14, 2023 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: हरियाणा के गोहाना के चिड़ाना गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब चार बजे डाक कांवडिय़ों की पिकअप गाड़ी आगे चल रहे वाहन में टकरा गई. इस हादसे में गाड़ी सवार तीन कांवडिय़ों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए तीन को रोहतक रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कांवड़िया उत्तराखंड के हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर महेंद्रगढ़ के सुहेरती पिलानिया गांव जा रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्रगढ़ के सुहेरती पिलानिया गांव के डाक कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल भरकर गांव के लिए निकले थे। जब वह चिडाना गांव के निकट पहुंची तो अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रीत होकर आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई. इसमें जेनरेटर गिरने से 3 कांवडिय़ों की मौत हो गई, जबकि 8 बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं मृतकों की पहचान भलेराम के 33 वर्षीय पुत्र सज्जन, महेंद्र के 37 वर्षीय पुत्र प्रवीन और रामकिशन के 27 वर्षीय पुत्र कपिल के रूप में हुई है। वहीं घायलों में राज सिंह के 26 वर्षीय पुत्र विकास, जगराम के 25 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र और मनीराम 27 वर्षीय पुत्र दिनेश को रोहतक रेफर किया गया है. शेष सभी घायलों को खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर थाना गोहाना पुलिस की टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement