चंडीगढ़: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि विकास मेला आज यानी 8 अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर प्रत्येक जिले से एक प्रगतिशील किसान को सम्मानित किया जाएगा। वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल और कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने आयोजन स्थल का […]
चंडीगढ़: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि विकास मेला आज यानी 8 अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर प्रत्येक जिले से एक प्रगतिशील किसान को सम्मानित किया जाएगा। वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल और कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेले में प्रदेश के 22 प्रगतिशील किसानाें को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें हिसार जिले के चानौत गांव के रहने वाले जय किशन को वर्ष 2022-23 में सबसे अधिक उत्पादन लेने के लिए सम्मानित किया जाएगा। वहीं एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने इस सबंध में बताया है कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मेले में विषय प्राकृतिक खेती, खेती में ड्रोन का प्रयोग और श्री अन्न का प्रसार-प्रचार रहेगा।
आपको बता दें कि पंचकूला से अमन कुमार, करनाल से कृष्ण लाल, रोहतक से अमित कुमार, सिरसा से सुखदीप, भिवानी से अनीता, चरखी दादरी से अनिल, सिरसा से जितेंद्र सिंह, भिवानी से सोमबीर सिंह, चरखी दादरी के महेंद्र, अंबाला से रीना देवी, कुरुक्षेत्र से संजीव कुमार, हिसार के दौलतपुर से सुरेंद्र कुमार, भिवानी से संदीप सिंह, हिसार के मंगाली से नरेश कुमार को सम्मानित किया जाएगा।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन