• होम
  • राज्य
  • Haryana: सूरजपाल अम्मू ने तोड़ा बीजेपी से नाता, इन वजहों से दिया इस्तीफा

Haryana: सूरजपाल अम्मू ने तोड़ा बीजेपी से नाता, इन वजहों से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़: तीन दशक से ज्यादा का वक्त भाजपा के साथ गुजारने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। इसकी वजह उन्होंने संगठन के कुछ ऐसे कामों को बताया है, जिन्हें किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। सूरजपाल अम्मू ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

inkhbar News
  • May 11, 2024 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

चंडीगढ़: तीन दशक से ज्यादा का वक्त भाजपा के साथ गुजारने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। इसकी वजह उन्होंने संगठन के कुछ ऐसे कामों को बताया है, जिन्हें किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।

सूरजपाल अम्मू ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे गए अपने इस्तीफे में कहा है कि वे 10 साल की उम्र में RSS से जुड़े और देश की निष्ठा से सेवा की।

क्षत्रिय समाज की उपेक्षा से थे नाराज

सूरजपाल अम्मू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पद्मावत मूवी में राजपूत समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने व क्षत्रिय मान-सम्मान को बचाने के लिए सड़कों पर आंदोलन राजपूत समाज ने किया था। इसमें हजारों नौजवानों पर केस दर्ज कर उनका भविष्य बर्बाद करने की कार्यवाही की गई। वह भी भाजपा शासित प्रदेशों में। बार-बार पार्टी के पदाधिकारियों से बातचीत करने के बाद भी आज तक कोई मुकदमा वापस नहीं लिया गया। यह बेहद खेद की बात है।

बीजेपी पर लगाए ये आरोप

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में क्षत्रिय समाज की जमीन पर जबरदस्ती सरकार द्वारा कब्जा करने की कार्यवाही से भी समाज में आक्रोश है। आगे उन्होंने कहा कि राजपूत समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी 2014 के बाद से लगातार कम होता जा रहा है। हमारे समाज के कद्दावर नेताओं को पार्टी से अलग किया जा रहा है। पार्टी की ऐसी नीतियों से वे आहत हैं और पार्टी में अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

यह भी पढ़े-

20 दिन और 18 सीटें… तिहाड़ से बाहर आकर केजरीवाल कैसे बदलेंगे AAP का चुनावी माहौल