चण्डीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद में बरात में महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपितों ने प्यारू नाम के युवक को गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद क्राइम ब्रांच ने सारन गांव के रहने वाले मूलचंद उर्फ विकास और जवाहर कॉलोनी के रहने वाले सराफत खान को गिरफ्तार किया है। […]
चण्डीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद में बरात में महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपितों ने प्यारू नाम के युवक को गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद क्राइम ब्रांच ने सारन गांव के रहने वाले मूलचंद उर्फ विकास और जवाहर कॉलोनी के रहने वाले सराफत खान को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्यारू 4 मई को पत्नी एवं बच्चों के साथ साली के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मवई गांव आया था. शादी के अगले दिन (5 मई) सुबह सेक्टर-12 एचएसवीपी के खाली मैदान में प्यारू का शव पड़ा मिला। रिपोर्ट के अनुसार गमछा प्यारू के गले में लिपटा हुआ था। जब देर शाम हुआ तब जाकर उसकी पहचान हो सकी। इसके बाद डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने इस मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी।
आपको बता दें कि जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि प्यारू 4 मई की रात साली के बेटे की बरात में गया था। बताया जा रहा है कि बरात से ही प्यारू लापता हो गया था। क्राइम ब्रांच ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद सराफत खान और मूलचंद को अरेस्ट किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि जब बरात जवाहर कालोनी के निकट पहुंची तो ऑटो लेकर वह वहीं मौजूद थे। इसके बाद बरात में मौजूद महिलाओं से वह छेड़छाड़ कर रहे थे. जिसके बाद प्यारू ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धमकाया। बरात थोड़ी आगे निकलने के बाद प्यारू पीछे रह गया. इसके बाद आरोपियों ने जबरदस्ती प्यारू को अपने ऑटो में खींच लिया।
इसके बाद ऑटो में बिठाकर प्यारू को टाउन पार्क के निकट ले आए। टाउन पार्क के निकट आरोपियों ने अपने गमछे से गला कसकर प्यारू की हत्या कर दी। उसके बाद प्यारू का शव पास के खाली मैदान में फेंककर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच के अनुसार मूलचंद आटो चलाता है, जबकि सराफत खान कार चालक है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “