हरियाणा: शराब देने से मना करने पर सेल्समैन की कर दी हत्या

चण्डीगढ़: हरियाणा में जींद जिले के किनाना गांव में मंगलवार की रात शराब देने से मना करने पर अज्ञात लोगों ने सेल्समैन की हत्या कर दी. इस बात की खबर मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान 32 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार इस घटना का पाता गुरुवार सुबह हुई।

मृतक राजेश शराब ठेके पर करता था नौकरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 32 वर्षीय राजेश उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के किनाना गांव में शराब के ठेके पर नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि 4 युवक रात के समय में शराब ठेक पर पहुंचे थे और राजेश को शराब देने को कहा, इस पर राजेश ने ठेके का दरवाजा खोलने से इनकर कर दिया. इसी बात को लेकर इन्हीं युवकों ने राजेश की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वहां लगी डीवीआर को अपने साथ ले गए. मृतक राजेश के शव को पुलिस द्वारा सामान्य हॉस्पिटल के शव गृह मे रखवाया है।

धारदार हथियार से की गई हत्या

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की शाम ठेके पर कुछ लोग पहुंचे और राजेश को शराब देने को कहा, इस पर राजेश ने ठेका बंद होने की बात बताकर दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी दरवाजे को तोड़ने लगे. यह देखकर राजेश ने 112 नंबर पर कॉल कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से हमलावर फरार हो गए. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कुछ देर रहने के बाद पुलिस वहां चली गई. जिसके बाद लोगों द्वारा सुबह ठेके के बाहर राजेश का शव देखा गया।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

dial 112dvrforensic teamHardoiharyanaharyana crime newsHaryana NewsJindjind crime newsjind news
विज्ञापन