बहनों को सीएम खट्टर का तोहफा! रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में 2 दिन मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

फरीदाबाद, रक्षा बंधन के मौके पर हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाली सभी महिलाओं को एक बार फिर इस वर्ष भी दो दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी, इस कड़ी में हरियाणा सरकार की ओर से शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की गई है. सीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी हरियाणा […]

Advertisement
बहनों को सीएम खट्टर का तोहफा! रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में 2 दिन मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

Aanchal Pandey

  • July 29, 2022 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

फरीदाबाद, रक्षा बंधन के मौके पर हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाली सभी महिलाओं को एक बार फिर इस वर्ष भी दो दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी, इस कड़ी में हरियाणा सरकार की ओर से शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की गई है.

सीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी

हरियाणा सीएमओ की ओर से एक ट्वीट कर कहा गया है, ”हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षा बंधन का तोहफा देते हुए इस वर्ष भी हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी है, मुफ्त यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन रात 12 बजे तक रहेगी।”

राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि अगले महीने रक्षा बंधन के मौके पर राज्य परिवहन की बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी, गौरतलब है इस साल 11 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा. मंत्री ने आगे कहा कि महिलाएं और 15 साल की आयु तक के बच्चे, 10 अगस्त दोपहर 12 बजे से 11 अगस्त तक हरियाणा रोडवेज की सभी ‘साधारण’ बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे.

शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा पिछले कई सालों से दी जा रही थी, लेकिन कोरोना काल के दौरान इस सुविधा को बंद कर दिया गया था जिसे अब फिर एक बार शुरू किया जा रहा है.

किस दिन है रक्षाबंधन

भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन हर साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पड़ता है, इस बार पूर्णिमा ति​​थि 11 और 12 अगस्त यानि दो दिन पड़ रही है इसलिए इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर कन्फ्यूज़न है. ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन की सही तारीख को लेकर कंफ्यूज हैं तो परेशान न हों हिंदू पंचांग के के मुताबिक सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 7 बजक 5 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा क्योंकि 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पूरे दिन है, इसलिए आप 11 तारीख को ही अपने भाई को राखी बांधे.

 

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Advertisement