रेवाड़ी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव चिरंजीव राव हरियाणा की रेवाड़ी सीट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने चिरंजीवी को रेवाड़ी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया. इस सीट पर वोटों की गिनती जारी है, शुरुआती रुझानों में लालू यादव के दामाद चिरंजीव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार से आगे करीब 7,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. रेवाड़ी विधानसभा सीट पर बिहारी वोटर ज्यादा संख्या में है. कांग्रेस ने इस वोट बैंक को लुभाने में चिरंजीव को टिकट दिया था जो कि कारगर साबित होता दिखाई दे रहा है.
रेवाड़ी विधानसभा सीट पर दो निर्दलीय उम्मीदवार प्रशांत सनी यादव और रणधीर सिंह भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं जेजेपी के मलखान सिंह और इनेलो की कमला देवी काफी पीछे चल रही हैं. मगर कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
हालांकि अभी तक रेवाड़ी विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. गुरुवार शाम तक इस सीट पर नतीजे आ जाएंगे. जिसके बाद साफ हो जाएगा कि क्या लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव इस सीट को अपने नाम करने में पूरी तररह सफल हो जाते हैं या फिर बीजेपी अथवा कोई अन्य उम्मीदवार उन्हें हराने में कामयाब हो जाएगा.
आपको बता दें कि चिरंजीवी राव हरियाणा सरकार में पूर्व में ऊर्जा मंत्री रहे डॉ. अजय यादव के बेटे हैं. उनकी शादी लालू यादव की छठी बेटी अनुष्का से हुई है. चिरंजीवी हरियाणा यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रमुख युवा नेताओं में उनका नाम शुमार है. यदि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने में सफल हो जाती है तो उन्हें मंत्री पद भी दिया जा सकता है.
दूसरी तरफ हरियाणा में दोपहर तक आए चुनावी रुझानों में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभर कर आ रही है लेकिन सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल नहीं कर पा रही है. इसी तरह जननायक जनता पार्टी, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला इस चुनाव में बड़े किंगमेकर बन कर उभर सकते हैं.
Also Read ये भी पढ़ें-
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…