नई दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस 10 साल बाद वापसी कर सकती है, मगर नतीजों ने सबको चौंका दिया। कांग्रेस पार्टी हरियाणा में हार के कारणों पर मंथन कर रही है। गुरुवार को […]
नई दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस 10 साल बाद वापसी कर सकती है, मगर नतीजों ने सबको चौंका दिया। कांग्रेस पार्टी हरियाणा में हार के कारणों पर मंथन कर रही है। गुरुवार को दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता पहुंचे। इस दौरान पार्टी की हार पर मंथन किया गया।
अजय माकन ने दिया बड़ा बयान बैठक को लेकर अजय माकन ने कहा, हार के कारणों पर चर्चा हुई है। पार्टी में मतभेद पर माकन ने कहा, हार के कई कारण हैं। चुनाव आयोग से लेकर नेताओं तक में मतभेद हैं। इन सभी कारणों पर चर्चा हुई। इस पर आगे चर्चा होगी। उन्होंने आगे कहा, “इतना बड़ा उलटफेर कैसे हो सकता है? सभी एग्जिट पोल और बड़े सर्वे जो कह रहे थे, वह एक ही समय में गलत कैसे साबित हो सकते हैं। इस बैठक में अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। हमने आगे की रणनीति पर चर्चा की है। आगे जो भी होगा, उसके बारे में केसी वेणुगोपाल जानकारी देंगे।”
सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को इस बैठक में नहीं बुलाया गया। इसके अलावा लालू यादव के संबधी और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें लगातार आ रही थी। कुमारी शैलजा और हुड्डा गुट के बीच विवाद सुर्खियों में बना रहा। वहीं, अब पार्टी के कई नेता हुड्डा को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Also Read- आपके घर की रसोई से लेकर आसमान तक TATA का राज, ऐसे ही नहीं कहलाते असल रतन
बलि चढ़ाने के बाद जिंदा हो जाता है बकरा, माता के इस अद्भुत मंदिर का चमत्कार जान उड़ जाएंगे होश