हरयाणा: सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर पंजाब कांग्रेस ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 20 फरवरी को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के हक में आवाज उठाते हुए यह प्रदर्शन किया है. इनका आरोप है कि शंभू बॉर्डर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसानों पर राज्य सरकार आंसू […]

Advertisement
हरयाणा: सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर पंजाब कांग्रेस ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Deonandan Mandal

  • February 20, 2024 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 20 फरवरी को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के हक में आवाज उठाते हुए यह प्रदर्शन किया है. इनका आरोप है कि शंभू बॉर्डर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसानों पर राज्य सरकार आंसू गैस के गोले लगातार दाग रही है।

वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और चंडीगढ़ पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई है. वहीं विरोध करने वाले कई लोगों को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक परगट सिंह के नेतृत्व में यहा विरोध प्रदर्शन किया गया है।

किसानों का आंदोलन जारी

किसानों के आंदोलन आज 8वां दिन है और वो सभी शंभू बॉर्डर पर जमकर डटे हुए हैं. एमएसपी को लेकर बात नहीं बनने से नराज किसानों ने अपना आंदोलन जारी रखने का निर्णय किया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. केंद्र ने सहकारी समितियों के जरिए 5 साल के समझौते के तहत मक्का, कपास और दाल की खरीद एमएसपी पर प्रस्ताव दिया था और किसान नेताओं ने इसे मानने से इनकार कर दिया।

Sandeshkhali: संदेशखाली पहुंचे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, पीड़ितों से की मुलाकात

Advertisement