Haryana Politics: जींद में आप की रैली आज, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर

चंडीगढ़: हरियाणा के जींद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली से एक दिन पहले इलाके में पोस्टर लगाए गए जिन पर हरियाणा का गद्दार अरविंद केजरीवाल लिखा हुआ था. वहीं आप की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। हरियाणा के जींद के […]

Advertisement
Haryana Politics: जींद में आप की रैली आज, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर

Deonandan Mandal

  • January 28, 2024 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा के जींद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली से एक दिन पहले इलाके में पोस्टर लगाए गए जिन पर हरियाणा का गद्दार अरविंद केजरीवाल लिखा हुआ था. वहीं आप की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

हरियाणा के जींद के एकलव्य स्टेडियम में आज ‘आप’ की रैली होनी है. इस रैली से पहले जींद एवं जुलाना में इस तरह के पोस्टर लगाए गए है. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी पार्टी की रैली से पहले इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. इस रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शिरकत करेंगे. जिन इलाकों में यह पोस्टर लगाए गए हैं उनमें जुलाना की अनाज मंडी, बस स्टैंड, रानी तालाब, पुराने बस स्टैंड, अंडर-पास, पटियाला चौक, एकलव्य स्टेडियम के गेट समेत में शहर की सभी प्रमुख स्थान शामिल है।

इस तरह के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता

वहीं आप की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस तरह के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस प्रकार का काम शरारती तत्व कर रहे है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जिस तरह से दिल्ली में विकास के लिए काम कर रहे है उससे सभी दल डर गए है. इससे पहले रोहतक में पिछले साल भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे. उस समय अरविंद केजरीवाल 11 हजार पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे।

Advertisement