Haryana Poisonous Liquor: हरियाणा में जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौत, विपक्ष ने खट्टर सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली। हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर अब 12 हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 10 लोगों की मौत यमुनानगर जिले में हुई है, वहीं पड़ोसी अंबाला जिले में दो लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि यमुनानगर से […]

Advertisement
Haryana Poisonous Liquor: हरियाणा में जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौत, विपक्ष ने खट्टर सरकार पर बोला हमला

Arpit Shukla

  • November 11, 2023 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर अब 12 हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 10 लोगों की मौत यमुनानगर जिले में हुई है, वहीं पड़ोसी अंबाला जिले में दो लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि यमुनानगर से शुक्रवार को तीन और लोगों के मरने की सूचना मिली है। बता दें कि पुलिस के मुताबिक अंबाला में जान गंवाने वाले दोनों लोग उत्तर प्रदेश से आए मजदूर थे।

अंबाला में भी जहरीली शराब से मौत

अंबाला में जान गंवाने वाले मजदूरों ने जिले में अवैध रूप से बनाई गई संदिग्ध जहरीली शराब पिया था। पुलिस ने कहा कि दोनों अंबाला के एक गांव में किराए के मकान में रह रहे थे और यहां एक कारखाने में काम करते थे। अंबाला जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब उनकी हालत गंभीर हो गई, तो उनको मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई।

खट्टर सरकार पर विपक्ष हुआ हमलावर

जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है। हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने मृतकों को लेकर मनोहर लाल खट्टर की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार अतीत में ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में फेल रही है।

Advertisement