Haryana Assembly Pehowa Seat Election Counting Results 2019: हरियाणा विधानसभा की पिहोवा सीट के चुनाव नतीजे घोषित, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान बीजेपी के संदीप सिंह जीते, कांग्रेस के मंदीप सिंह चट्टा को हराया

Haryana Assembly Pehowa Seat Election Counting Results 2019 Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, BJP Candidate Sandeep Singh, Congress Mandeep Singh Chatha JJP Randhir Singh, INLD Manjit Singh:  हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना पूरी हो गई है.  इस बार हरियाणा पिहोवा विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह चुनाव जीत चुके हैं. मौजूदा समय में पिहोवा विधानसभा सीट पर आईएनएलडी के जसविंदर सिंह सिंधू विधायक हैं. इस बार पिहोवा विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी के संदीप सिंह को कुल 42,613 वोट मिले. संदीप सिंह को 34 फीसदी वोट प्राप्त हुए. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले कांग्रेस के मंदीप सिंह चट्टा को 37,202 वोट मिले. इन्हें कुल वोटों का 30 फीसदी वोट प्राप्त हुए.

Advertisement
Haryana Assembly Pehowa Seat Election Counting Results 2019: हरियाणा विधानसभा की पिहोवा सीट के चुनाव नतीजे घोषित, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान बीजेपी के संदीप सिंह जीते, कांग्रेस के मंदीप सिंह चट्टा को हराया

Aanchal Pandey

  • October 21, 2019 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.Haryana Assembly Pehowa Seat Election Counting Results 2019:  हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना पूरी हो गई है.  इस बार हरियाणा पिहोवा विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह चुनाव जीत चुके हैं. मौजूदा समय में पिहोवा विधानसभा सीट पर आईएनएलडी के जसविंदर सिंह सिंधू विधायक हैं. इस बार पिहोवा विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी के संदीप सिंह को कुल 42,613 वोट मिले. संदीप सिंह को 34 फीसदी वोट प्राप्त हुए. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले कांग्रेस के मंदीप सिंह चट्टा को 37,202 वोट मिले. इन्हें कुल वोटों का 30 फीसदी वोट प्राप्त हुए.

हरियाणा 2014 पिहोवा विधानसभा चुनाव में किसको मिली कितनी सीट

साल 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिहोवा में कुल 161081 मतादाता थे और इनमें से केवल 130322 वोटर्स ने मतदान किए. 2014 में पिहोवा विधानसभा सीट से आईएनएलजी से जसविंदर सिंह सिंधू का मुकाबला भाजपा के जय भगवान से था. दोनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला था.

जसविंदर सिंह संधू ने लगभग दस हजार वोटों से जय भगवान को मात दी थी. जसविंदर सिंह सिंधू को 49,110 मत मिले थे. 2014 में भाजपा ने हरियाणा को 47 सीट आईअनएलडी को दो 19 सीट और सत्तारूढ़ कांग्रेस को 15 सीटें मिली थी.

हरियाणा पिहोवा विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में

2019 में भाजपा ने हरियाणा में 75 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया है. आमतौर पर हरियाणा में तीन पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला माना जाता है- भाजपा, कांग्रेस और आईएनएलडी. इस साल आईएनएलडी से अलग होकर जेजेपी पार्टी चुनावी मैदान में है.

पिहोवा विधानसबा सीट पर ज्यादातर सिख प्रत्याशी का ही दबदबा रहा है. पिहोवा की सीट पर अधिकतर सिख उम्मीदवार का ही राज माना जाता है. इतिहास की ओर नजर डालें तो आरएसएस के महासचिव चमन लाल सर्राफ 1967 में पिहोवा के पहले विधायक बने थे. उसके बाद 1987 में बलबीर सैनी विधायक बने दे. इन दोनों को छोड़ दें तो पिहोवा की सीट पर अब तर सिख प्रत्याशीयों का ही दबदबा रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ये सीट किसके खाते में जाती है.

Also Read, ये भी पढ़ें– Haryana Dadri Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के दादरी विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी की बबीता फोगाट और कांग्रेस के पूर्व विधायक मेजर नृपेंद्र सिंह सांगवान में मुकाबला

Haryana Karnal Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के करनाल विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के मनोहरलाल खट्टर और कांग्रेस के तरलोचन सिंह में मुकाबला

BJP MLA Any EVM Button Vote BJP: हरियाणा में भाजपा विधायक बक्शीश सिंह बोले ईवीएम में कोई बटन दबाओ वोट बीजेपी को जाएगा

Tags

Advertisement