हिसार. हरियाणा में आज पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं. सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई थी. ऐसे में नतीजे भी आ गए हैं, सिरसा जिला परिषद के वार्ड नंबर 6 से अभय चौटाला के बेटे करण सिंह चौटाला ने जीत हासिल की है, वहीं अंबाला जिला परिषद के वार्ड 4 […]
हिसार. हरियाणा में आज पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं. सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई थी. ऐसे में नतीजे भी आ गए हैं, सिरसा जिला परिषद के वार्ड नंबर 6 से अभय चौटाला के बेटे करण सिंह चौटाला ने जीत हासिल की है, वहीं अंबाला जिला परिषद के वार्ड 4 में कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन पिछड़ गई और यहाँ से मनप्रीत कौर उनसे 55 वोट से आगे चल रही हैं.
वहीं, दूसरी ओर सिरसा जिला परिषद के वार्ड नंबर 6 से करण सिंह चौटाला ने 699 वोटों से जीत हासिल की है. करण सिंह, ओपी चौटाला के पोते और अभय सिंह चौटाला के बेटे हैं और उन्हें इस चुनाव में 7742 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राज कुमार रहे, जिन्हें 7043 वोट मिले.
वार्ड नंबर 1 से राजेश कुमार लाडी- (निर्दलीय उम्मीदवार)
वार्ड नंबर 2 से मनजीत कौर- निर्दलीय (जजपा समर्थित उम्मीदवार)
वार्ड नंबर 3 से पंकज सैनी
वार्ड नंबर 4 से राजेश देवी- (निर्दलीय उम्मीदवार)
वार्ड नंबर 5 से रजत सिंह जंटी- (निर्दलीय उम्मीदवार)
वार्ड नंबर 6 से हरविंदर कौर गरनाला- (एएपी उम्मीदावर)
वार्ड नंबर से 7 मुकेश समलेहड़ी
वार्ड नंबर से 8 अंकिता
वार्ड नंबर से 9 मक्खन सिंह- (एएपी उम्मीदवार)
वार्ड नंबर से 10 साक्षी गोड- (भाजपा उम्मीदवार)
वार्ड नंबर से 11 करनैल नगला
वार्ड नंबर से12 गुरजीत प्रेमी- (आप उम्मीदवार)
वार्ड नंबर से13 पिंकी देवी- (भाजपा उम्मीदवार)
वार्ड नंबर से14 सुखविंदर सिंह- (निर्दलीय उम्मीदवार)
वार्ड नंबर से15 दीपिका शर्मा
गौरतलब है, हरियाणा की 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों में 3 चरणों में चुनाव हुए थे, और हरियाणा के 22 जिला परिषदों में 411 सदस्य होते हैं, जबकि 22 जिला परिषद के अध्यक्ष का भी चुनाव होता है, वहीं 143 पंचायत समितियों में 3081 सदस्य चुने जाते हैं.
G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी