चंडीगढ़ : हरियाणा को सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया. सीएम ने एक घंटे से अधिक भाषण दिया जिसमें उन्होंने कई अहम घोषणाएं की. सीएम ने 2023-24 के लिए 1,83,950 करोड़ का बजट पेश किया. हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी है कि इस बार कोई भी नया कर नहीं लगाने का […]
चंडीगढ़ : हरियाणा को सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया. सीएम ने एक घंटे से अधिक भाषण दिया जिसमें उन्होंने कई अहम घोषणाएं की. सीएम ने 2023-24 के लिए 1,83,950 करोड़ का बजट पेश किया. हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी है कि इस बार कोई भी नया कर नहीं लगाने का ऐलान किया है. देश के जीडीपी में हरियाणा का लगभग 3.86 प्रतिशत का योगदान है.
हरियाणा के किसान बहुत ही समृद्ध है.सरकार ने किसानों को लिए खजाना खोला है. उन्होंने कहा कि देश का एकमात्र राज्य हरियाणा ही है जहां पर किसानों को 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाता है. किसानों के फसलों के दाम अब 48 घंटे के अंदर होगा. हरियाणा में पराली जलाने के मामले में कमी आई है पहले के मुकाबले अब 48 प्रतिशत कम पराली जलाई जा रही है. थर्मल पॉवर प्लांट अब कोयले के साथ पराली का भी उपयोग कर रहे है.
हरियाणा के युवाओं के लिए ये बजट काफी लाभदायक है. सरकार ने ग्रुप सी और ग्रुप डी 65 हजार भर्ती निकालेगी. सरकार ने लड़कियों के लिए जिनके परिवार कि आय तीन लाख से कम है और अगर उस परिवार कि लड़की आईटीआई में प्रवेश लेने लेती है तो उसे 2500 रुपये महीने की सहायता राशि दी जाएगी. गांवों में ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी.
सीएम मनोहर लाल ने तीन नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दी है. सीएम ने आगे बताया कि गुरग्राम मेट्रो को केंद्र सरकार ने सैंद्धांतिक मंजूरी दे दी है अब सिर्फ केंद्रीय कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिलना बाकी है. इस साल खेल के बजट में भी बढ़ोतरी करते हुए इसको 566 करोड़ रु. रखा गया है. साथ ही खिलाड़ियों के लिए नई बीमा योजना का भी ऐलान किया गया है.
सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 323 करोड़ रुपये आवंटित किए है. हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके ताकि लोग हरियाणा को जान सके.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद