Advertisement

हरियाणा: गेट खोल वरना गोली मार दूंगा, बदमाश पिस्तौल दिखाकर लाखों की ज्वैलरी लेकर भागा

चंडीगढ़: गुड़गांव के सदर बाजार में ज्वैलर्स की शॉप पर दिनदहाड़े हेलमेट पहने हुए एक आरोपी पिस्तौल और बैग लेकर अंदर घुसा। इसके बाद बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर बैग में करीब सवा लाख रुपये कैश और करीब पांच लाख रुपए के गहने बैग में भरवा ली. करीब ढाई मिनट में अंदर लूट की वारदात को […]

Advertisement
हरियाणा: गेट खोल वरना गोली मार दूंगा, बदमाश पिस्तौल दिखाकर लाखों की ज्वैलरी लेकर भागा
  • May 21, 2023 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: गुड़गांव के सदर बाजार में ज्वैलर्स की शॉप पर दिनदहाड़े हेलमेट पहने हुए एक आरोपी पिस्तौल और बैग लेकर अंदर घुसा। इसके बाद बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर बैग में करीब सवा लाख रुपये कैश और करीब पांच लाख रुपए के गहने बैग में भरवा ली. करीब ढाई मिनट में अंदर लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी स्कूटी से भाग गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला सदर बाजार के कृष्ण मंदिर वाली गली में स्थित गुप्ता ज्वैलर्स में हुई है। बीते शनिवार को दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच नितिन गुप्ता किसी काम की वजह से बाहर गए थे और पिता भी कुछ काम से बाहर निकल गए, जबकि उनकी मां रेखा काउंटर पर बैठी थी। इसी दौरान काले रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक अंदर आया।

गोली मारने की धमकी दी

अंदर घुसते युवक ने पिस्तौल निकाल “रेखा” पर तान दी और पास में बैठे एक ग्राहक को बैग देकर कहा कि कैश और ज्वैलरी इसमें भरो. इस पर ग्राहक ने कहा कि मैं मालिक नहीं, गहने खरीदने आया हूं. इसके बाद आरोपी ने काउंटर बैठी महिला रेखा गुप्ता के पास बैग फेंका और कहा कि उसमें कैश व ज्वैलरी भरो. इस पर रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारे यहां सोने की ज्वैलरी नहीं है तो आरोपी ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

डर की वजह से रेखा गुप्ता ने करीब सवा लाख रुपए कैश और ज्वैलरी बैग में भर दी. इसके बाद रेखा गुप्ता ने गेट पर लगे इलेक्ट्रानिक लॉक को चालू कर दिया। इलेक्ट्रानिक लॉक को चालू होने के बाद जब आरोपी बैग लेकर बाहर निकल रहा था तो गेट नहीं खुला। इसके बाद आरोपी ने रेखा गुप्ता पर पिस्तौल तानकर कहा कि अगर गेट नहीं खोला तो गोली मार दूंगा। आरोपी के डर से रेखा गुप्ता ने गेट खोल दिया और आरोपी बाहर निकलकर स्कूटी से भाग गया. इस बात की जानकारी मिलने पर एसीपी क्राइम वरुण दहिया समेत पुलिस की अन्य टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं नितिन गुप्ता ने कहा कि आरोपी ने करीब पांच लाख के ज्वैलरी और नकद लूट ले गया।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement