हरियाणा: सेवई खाने से एक बच्चे की मौत, परिवार के 11 लोगों की हालत गंभीर

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह जिले के नगीना खंड के रानीका गांव में जहरीला भोजन खाने से एक परिवार के 12 लोगों के बीमार हो गए. वहीं इलाज के दौरान 8 वर्षीय बच्चे रोमान की मौत हो गई है, जबकि अन्य 11 लोगों का उपचार नलहड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है […]

Advertisement
हरियाणा: सेवई खाने से एक बच्चे की मौत, परिवार के 11 लोगों की हालत गंभीर

Deonandan Mandal

  • July 16, 2023 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह जिले के नगीना खंड के रानीका गांव में जहरीला भोजन खाने से एक परिवार के 12 लोगों के बीमार हो गए. वहीं इलाज के दौरान 8 वर्षीय बच्चे रोमान की मौत हो गई है, जबकि अन्य 11 लोगों का उपचार नलहड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि 6 लोग आईसीयू में भर्ती हैं जो जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं।

क्या है पूरा मामल?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नगीना खंड के रानीका गांव में बीते शनिवार को शाम 5 बजे से पहले सेवई बनाई गई थी. सेवई बनने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसे खाया। खाने के बाद रोमान और सना को उल्टी होने लगे और वो कुछ ही समय में बेहोश हो गई. इसके बाद घर के बड़े लोगों को भी सिर दर्द होने लगा। हालत खराब होने पर रानीका गांव के ही डॉक्टर के पास सदस्यों को दवा लेने के लिए भेजा गया लेकिन उससे पहले ही हालत अधिक गंभीर होने लगी।

डॉक्टरों ने जांच के लिए हैं नमूने

इसके बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नलहड़ लाया गया ,जहां डाक्टरों ने रोमान को मृत घोषित कर दिया। जबकि बीमार लोगों में 38 वर्षीय रुखसाना, 60 वर्षीय जरीना, 26 वर्षीय बसमीना, 28 वर्षीय मुकीम, 22 वर्षीय उजमा, 16 वर्षीय जैद, 12 वर्षीय शोएब, 10 वर्षीय अबूजर, 8 वर्षीय असद, 8 वर्षीय सना और 1 वर्षीय जारा शामिल हैं। वहीं डॉक्टरों ने जांच के लिए खून और खाने के नमूने लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया: खालिस्तान समर्थकों की गुंडागर्दी, लोहे की रॉड से भारतीय छात्र पर किया हमला

Advertisement