हरियाणा: अकेले रह रहे बुजुर्ग की मौत, तीन दिन बाद दूध वाला कमरे से मिला शव

चण्डीगढ़: हरियाणा के करनाल सेक्टर 13 में अकेले रह रहे बुजुर्ग धर्मचंद भाटिया का शव तीन दिन बाद दूध वाले कमरे से मिला है. बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद अपने तीन मंजिला मकान में सबसे ऊपर रह रहे भाटिया की मौत की खबर दूध वाले ने दी। 3 दिन से […]

Advertisement
हरियाणा: अकेले रह रहे बुजुर्ग की मौत, तीन दिन बाद दूध वाला कमरे से मिला शव

Deonandan Mandal

  • June 9, 2023 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चण्डीगढ़: हरियाणा के करनाल सेक्टर 13 में अकेले रह रहे बुजुर्ग धर्मचंद भाटिया का शव तीन दिन बाद दूध वाले कमरे से मिला है. बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद अपने तीन मंजिला मकान में सबसे ऊपर रह रहे भाटिया की मौत की खबर दूध वाले ने दी। 3 दिन से दूध नहीं लेने आया तो दूध वाला उसके कमरे में गया तो देखा कि उनका शव जमीन पर पड़ा हुआ था। इस बात की जानकारी उसने स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद उनका एकलौता बेटा मुंबई से आने के बाद बीते गुरुवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिर 83 वर्षीय धर्मचंद भाटिया कारोबारी थे, जो फिलहाल अपना काम बंद कर दिया था। तीन साल पहले धर्मचंद भाटिया की पत्नी की मृत्यु हो गई थी। उनका एक मात्र बेटा है जो मुंबई में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद धर्मचंद भाटिया अकेले अपने मकान के तीसरी बिल्डिंग में रहते थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसका बेटा उनको अपने साथ मुंबई चलने को कहता तो वह अपनी जमीन की बात बताकर टाल देता था. भाटिया के यहां रोजाना अखबार वाला और दूध वाला आता था। भाटिया पिछले तीन दिन से दूध नहीं ले रहा था और अखबार भी गेट के सामने पड़ा रहता था। बीते गुरुवार के दिन जब दूधिए ने आवाज दी और भाटिया नहीं आया तो दूध वाला ऊपर चला गया। वहां देखा कि कमरे में भाटिया का शव बेड के नीचे पड़ा है।

उसने इस बात की जानकारी उसके मकान में रह रहे लोगों को दी। लोगों द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मौत की जानकारी मुंबई में रह रहे उसके बेटे को दी। जिसके बाद गुरुवार की शाम उसका बेटा मुंबई से करनाल पहुंचा और अंतिम संस्कार किया गया।

‘देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत’, अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर बोले जयशंकर

Advertisement