हरियाणा के यमुनानगर में एक नवविवाहिता के साथ पति, जेठ, ननदोई समेत 4 तांत्रिकों ने बलात्कार किया. पीड़िता के परिजन जब ससुराल पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने कुरुक्षेत्र थाने में इस मामले की शिकायत की. पुलिस ने जीरो एफआई कर यह केस यमुनानगर महिला थाने में ट्रांस्फर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा. हरियाणा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता के साथ पति, जेठ, ननदोई समेत 4 तांत्रिकों ने रेप किया. दरअसल पीड़िता की शादी 12 सितंबर में हुई थी. शादी के अगले दिन पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जेठ और ननदोई ने बलात्कार किया. वहीं अगले दिन पूजा पाठ के बहाने से पीड़िता को 4 तांत्रिकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला यमुनानगर के भूतमाजरा गांव का है. पीड़ित महिला की 12 सिंतबर में शादी हुई. सुहागरात के समय जेठ और ननदोई ने पीड़िता का रेप किया. जिसके बाद नशे का इंजेक्शन लगाकर पूजा पाठ के बहाने चार तांत्रिकों ने पीड़ित महिला का बलात्कार किया. इन वारदातों को अंजाम 13 और 14 सितंबर की रात दिया गया. पीड़िता ने बताया कि तांत्रिकों ने तंत्र-मंत्र शुरू करते ही उसके कपड़े फाड़ दिए और एक के बाद एक आरोपी ने इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया.
इसी बीच पीड़िता के परिजन उसे ससुराल लेने पहुंचे तो सारा मामला खुलकर आ गया. पीड़ित परिजनों ने इस केस की शिकायत कुरुक्षेत्र थाने में की, जहां इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की गई और बाद में यह मामला यमुनानगर महिला थाने में ट्रांस्फर कर दिया. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर जेठ, ननदोई, पति, सास व ससुर और तांत्रिकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल लेकर सैंपल को लैब में जांच के लिए भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है.
पंजाब पुलिस ने महिला को गाड़ी की छत पर बांधकर घुमाया फिर बीच सड़क पर फेंका, वीडियो वायरल
जिस फलाहारी बाबा को पिता जैसा मानती थी, उसी ने किया रेप, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा